पटना/राजगीर: राजगीर है तैयार… दुनिया फिर देखने आ रही है बिहार! जी हां, ‘सेपकटेकरा’ गेम के बाद बिहार के साथ रग्बी का भी नाम जुड़ने जा रहा है. खेलों के इतिहास में बिहार के नाम एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. अब बिहार केवल कहने के लिए ही ऐशिया टॉप नहीं रहा! यहां एशिया के शीर्ष रग्बी देश आ रहे हैं. ये सब बिहार के प्राचीन और ऐतिहासिक शहर राजगीर में होने जा रहा है.
इन देशों की टीम लेगी हिस्सा
बताते चलें कि 9 और 10 अगस्त को यहां आयोजित होगी एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा. यह आयोजन वैश्विक पटल पर बिहार के साथ रग्बी के आयोजन को दर्ज करा देगा. इस भव्य टूर्नामेंट में 8 पुरुष और 8 महिला टीमें हिस्सा लेंगी. आयोजन में भारत, हांगकांग, चीन, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया (केवल पुरुष) और नेपाल (केवल महिला) जैसे एशिया के शीर्ष रग्बी देश अपनी जोर आजमाइश करेंगे.
राहुल बोस ने जताई खुशी
बिहार के राजगीर में होने वाले इस आयोजन को लेकर पूर्व रग्बी खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता राहुल बोस ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा 'बिहार की खेल यह यात्रा में यह मील का पत्थर साबित होने वाला है. अब तक खेल को लेकर बिहार की चर्चा कभी नहीं होती थी. मगर हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के नतीजा है कि बिहार में रग्बी जैसे खेल के लिए भी माहौल तैयार किया जा रहा है.'
7 अगस्त से राजगीर पहुंचेगी दुनिया
9 और 10 अगस्त को होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 7 अगस्त से ही टीम राजगीर पहुंचने लगेंगी. राजगीर में बिहार की परंपरागत ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना से स्वागत होगा. इसके बाद 8 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कबड्डी हॉल में रंगारंग उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जो बिहार के सांस्कृतिक वैभव और खेल भावना का अनूठा संगम होगा.
एशिया की टॉप रैंकिंग टीमें आएंगी
यह कोई साधारण टूर्नामेंट नहीं है. एशिया के 32 रग्बी खेलने वाले देशों में से केवल शीर्ष 8 रैंकिंग वाली टीमें ही इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भाग लेती हैं. इसका मतलब साफ है, राजगीर में एशिया के सबसे बेहतरीन युवा रग्बी खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. जहां बिहार न केवल अपना दम दिखाएगा बल्कि आतिथ्य भी दिखाएगा.
बिहार की झोली में हैं कई उपलब्धियां
यह आयोजन बिहार के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि रग्बी यहां 14 प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल है. हाल ही में नेशनल गेम्स में बिहार की महिला टीम ने रजत पदक जीता था. जबकि स्कूल गेम्स में बालक और बालिका टीमों ने जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर वर्ग में चैंपियनशिप अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम में बिहार के खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे, जो राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे.