कौन है वो माफिया बिल्डर जिसने योगी के 2 बुलडोजर फूंके, गुर्गों ने कर दिया तांडव, आधे घंटे तक चली फायरिंग

Global Bharat 23 Jun 2024 04:43: PM 1 Mins
कौन है वो माफिया बिल्डर जिसने योगी के 2 बुलडोजर फूंके, गुर्गों ने कर दिया तांडव, आधे घंटे तक चली फायरिंग

एक पूर्व विधायक का करीबी यूपी में ऐसा उत्पात मचाता है कि योगी की पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती. जिस बुलडोजर से यूपी पुलिस ने भौकाला बनाया था, उसके गुर्गे उस बुलडोजर को लेकर सड़क पर उतर जाते हैं. पुलिस के हाथ की लाठी और दारोगा के कमर पर लटके पिस्टल बुलडोजर के आगे नतमस्तक नजर आते हैं.

यूपी के बरेली में जो हुआ है वो बीते 7 सालों में योगीराज में शायद ही किसी माफिया ने किया होगा, जैसा प्रयागराज में अतीक के गुर्गों ने किया था, उससे भी बड़ा कांड बरेली में एक बिल्डर के गुर्गे ने किया. समझने के लिए पूरी खबर पढिए.

दरअसल, बिल्डर का नाम है राजीव राणा, जो पूर्व बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा और पप्पू भरतौल का करीबी बताया जा रहा है, उसके नाम पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं और अब योगी की पुलिस उसे तांडव वाले केस में तलाश रही है. क्योंकि उसने जो करवाया है, उससे यूपी पुलिस की साख पर ही नहीं बल्कि बुलडोजर की छवि पर भी बट्टा लगा है.

21 जून को जब पूरा देश योग दिवस मना रहा था, योगी राजभवन में योग कर रहे थे उस दिन बिल्डर राजीव राणा ने नामी बदमाशों को बरेली के इज्जतनगर में बुलाया और प्लॉट कब्जाने का मिशन दिया. वहां पूरी रात पार्टी हुई. उसके बाद 22 जून यानी शनिवार की सुबह ये सारे बदमाश सारा सामान लेकर शंकरा महादेव मार्बल्स नाम के शॉप पर पहुंचे.

दुकान मालिक आदित्य उपाध्याय को धमकाया, दोनों पक्षों में भयंकर झड़प हुई. आदित्य उपाध्याय के लोगों ने राजीव राणा के दो बुलडोजर फूंक डाले औऱ जब तक पुलिस पहुंचती तब तक गुर्गे भाग चुके थे. पुलिस ने आदित्य उपाध्याय और उसके बेटे अविरल को हिरासत में लिया.

बरेली के SSP घुले सुशील चंद्रभान और एसपी सिटी राहुल भाटी ने जाकर हालात संभाला. पुलिस ने पीलीभीत बाईपास रोड पर दोनों तरफ बैरियर लगाए. तब जाकर आखिर में ट्रैफिक नॉर्मल हुआ और पुलिस अब बिल्डर राजीव राणा की तलाश में जुटी है.

ख़बर है कि प्रॉपर्टी का काम करने वाला राजीव राणा पीलीभीत बाईपास पर रहता है. जहां पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और चार पुलिसकर्मियों को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि योगी की इतनी सख्ती के बाद भी इतनी हिमाकत करने वाले ये लोग कौन हैं.

Recent News