नवाब सिंह यादव की DNA रिपोर्ट में ऐसा क्या है, पढ़कर पुलिस भी चकरा गई!

Global Bharat 02 Sep 2024 02:07: PM 2 Mins
नवाब सिंह यादव की DNA रिपोर्ट में ऐसा क्या है, पढ़कर पुलिस भी चकरा गई!

डिंपल यादव का दुलारा और अखिलेश यादव का प्यारा नवाब सिंह यादव तो सबसे बड़ा पापी निकला, 20 दिन बाद जब डीएनए रिपोर्ट आई तो पुलिस का सिर चकरा गया, उसमें साफ-साफ लिखा था कि कॉलेज के भीतर आधी रात को उस लड़की के साथ कितना गलत हुआ, उस रिपोर्ट में और क्या लिखा है, ये बताएं उससे पहले सुनिए कन्नौज के एसपी अमित आनंद का वो बयान, जिसे अखिलेश यादव नहीं सुन पाएंगे.

वो कहते हैं...11 अगस्त की घटना के आरोपी नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है, अब कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो पॉक्सो एक्ट नवाब सिंह यादव पर लगा है, उसके मुताबिक अदालत में आरोप सिद्ध हुए तो सबसे सख्त सजा मिल सकती है. जो अखिलेश यादव अयोध्या में मोईद खान के केस में डीएनए रिपोर्ट की मांग कर रहे थे, वो शायद नवाब सिंह यादव की डीएनए रिपोर्ट नहीं पढ़ पाएं.

आम तौर पर डीएनए रिपोर्ट में...थूक, लार, दांत, बाल, नाखून, ब्लड, यूरिन, या स्पर्म जो भी सैंपल लिया जाता है, उसका जिक्र होता है. उसके साथ आरोपी का नाम और जिससे सैंपल मैच होना होता है उसकी डिटेल सैंपल पर लिखी होती है. आखिर में फाइनल रिपोर्ट पर इस बात का जिक्र होता है कि सैंपल मैच हुआ है या मिसमैच हो गया है. नवाब सिंह यादव के केस में अब डीएनए सैंपल मैच हो गया है, इसका मतलब ये है कि विज्ञान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नवाब ने उस रात कॉलेज में लड़की के साथ गलत किया है, अब उस बुआ पर भी शिकंजा कसेगा जो उस लड़की को लेकर कॉलेज में गई थी. इसके अलावा नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है, उसका लोकेशन खंगालने में जुटी है.

  • पुलिस की 8 टीमें अलग-अलग इलाकों में नीलू यादव की तलाश कर रही हैं
  • सर्विलांस के अलावा एसओजी की टीम भी लगी है, 8 करीबियों से पूछताछ की है
  • घटना के बाद नीलू से मिले हर लोगों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश में है

हालांकि समझने वाली बात ये है कि जब आरोपी नवाब सिंह यादव है तो पुलिस उसके भाई के पीछे क्यों पड़ी है, तो इसकी वजह है कि लड़की की गिरफ्तार बुआ, जिसने पुलिस के सामने ये बयान दिया है कि घटना के बाद नवाब के भाई ने मुझे पैसों का लालच दिया, और अंडरग्राउंड हो जाने को कहा था, उसने ये तक कहा था कि बयान वापस ले लो,  पैसा दे देंगे. जब पुलिस ने जांच की तो ये भी पता चला कि 4 लाख रुपये बुआ के अकाउंट में भेज भी दिए थे, और भी पैसे भेजे जाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले बुआ को मायके जाते हुए रास्ते से ही यूपी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

ये पैसे इसलिए भेजे गए थे कि ताकि ये भरोसा बढ़े कि पैसे मिल जाएंगे, इसीलिए अब नीलू की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, जिससे नवाब के कई और राज खुल सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है पुलिस को बस एक इंफॉर्मेशन का इंतजार है, क्योंकि ऐसे मामलों में मुखबिर की मदद से ही बड़ी गिरफ्तारी होती है. हालांकि बड़ी बात ये है कि नवाब से समाजवादी पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है, और अब तो अखिलेश यादव ये भी नहीं कह सकते कि डीएनए टेस्ट करवाइए, ताकि सच्चाई का पता चल सके.

Recent News