पत्नी गईं मायके, पति हुआ बेवफा, उठाया इनता बड़ा कदम कि...

Global Bharat 23 Aug 2024 03:41: PM 1 Mins
पत्नी गईं मायके, पति हुआ बेवफा, उठाया इनता बड़ा कदम कि...

बिहार के पूर्णिया से एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक सरकारी टीचर को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना उस समय भारी पड़ गया, जब गांववालों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों की शादी करा दी. बड़ी बात यह है कि गांव वाले जानते थे कि टीचर पहले से ही शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं, फिर भी उन्होंने दोनों को मंदिर लेजाकर शादी करा दी. मामला पूर्णिया के बेलघट्टी गांव का बताया जा रहा है.

दावा किया जा रहा है कि शादीशुदा टीचर की उसी गांव की एक लड़की से प्यार करता था. इसी बीच जब उसकी पत्नी मायके चली गई तो वह रात में प्रेमिका से मिलने चला गया. इस बात की भनक गांववालों को लग गई और गांववालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में टीचर को प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है.

शिक्षक की पहचान नगर के परोरा पंचायत के वार्ड- 12 के रहने वाले वैद्यनाथ पासवान के पुत्र शेखर पासवान उर्फ राजेश कुमार के रूप में की गई है. मामले को लेकर गांववालों ने मीडिया को बताया कि पत्नी के रहते हुए दोनों के बीच 6 से 7 साल से इश्क चल रहा था. वो अक्सर प्रेमिका से मिलने आता था. इससे न सिर्फ लड़की के घरवाले, बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी परेशान थे.

लोगों ने यह भी बताया कि शिक्षक ने प्रेमिका को जमीन खरीदने के लिए पैसा भी दिया था. कुछ दिनों पहले ही लड़की ने जमीन भी खरीदी थी, जिसपर निर्माण भी कराया गया था. उसी जमीन पर दोनों मिलने गए थे. इसी बीच उसके घरवाले और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए.

काफी हंगामा के बाद दोनों को स्थानीय शिव मंदिर ले जाया गया और शादी करा दी गई. वहीं टीचर की मां ने बताया कि लड़की से उसका बेटा कैसे संपर्क में आया इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. मां ने कहा कि मेरा बेटा पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर उसकी दूसरी पत्नी को स्वीकार नहीं कर सकते.

Recent News