पेरिस में हुए 2024 समर ओलंपिक्स में भारत के लिए दो पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर का नाम इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की सूची में शामिल नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न तो मनु भाकर ने और न ही नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने इस पुरस्कार के लिए आवेदन किया था. बता दें कि खेल रत्न पुरस्कार भारत में किसी भी खिलाड़ी को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है.
परिवार चाहता था पद्म श्री का आवेदन करना
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मनु भाकर के परिवार की इच्छा थी कि वह पद्म श्री पुरस्कार के लिए आवेदन करें. यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. हालांकि, एक सूत्र ने बताया कि "मनु भाकर पद्म श्री के लिए आवेदन करना चाहती थीं, लेकिन उनके परिवार को कोई यह बताने वाला चाहिए कि इसके लिए प्रक्रिया अलग है."
एनआरएआई ने दी सफाई
एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, "यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह आवेदन करे. हालांकि, जब हमने देखा कि मनु भाकर का नाम खेल रत्न पुरस्कार की सूची में नहीं है, तो हमने खेल मंत्रालय से संपर्क किया और उनका नाम जोड़ने का अनुरोध किया."
मनु भाकर की ऐतिहासिक उपलब्धि
मनु भाकर ने 2024 ओलंपिक्स में भारत के लिए दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वह एक ही ओलंपिक्स में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. इसके साथ ही, वह ओलंपिक्स में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गईं.
अन्य नाम खेल रत्न की सूची में शामिल
इस साल खेल रत्न पुरस्कार के लिए पैरालंपिक हाई-जंपर प्रवीण कुमार और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का नाम भी सुझाया गया है.