कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक एन मुनिरत्ना नायडू (N Munirathna Naidu) पर एक महिला ने विधानसभा के अंदर सरकारी कार में रेप का आरोप लगाया है. एन मुनिरत्ना नायडू कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा से विधायक हैं. महिला ने पुलिस से शिकायत भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि पीड़िता ने विधायक पर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है और हनी ट्रैप में फंसाने की भी बात कही है. विधायक मुनिरत्ना (MLA Munirathna) पहले से रेप और हनी ट्रैप के केस में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में थे. अब उन्हें विशेष जांच दल (SIT) की तरफ से हिरासत में लिया गया है. हालांकि भाजपा विधायक ने सभी आरोपों को नाकार दिया है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिला ने आरोप लगाया है कि मुनिरत्ना ने विकासा सौधा (Vikas Soudha) में अपने कार्यालय के अंदर उसके साथ रेप किया. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा परिसर के विकासा सौधा गेट पर शुद्धिकरण के लिए अनुष्ठान किया है. इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता मनोहर भी मौजूद रहे, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया. मनोहर का आरोप है कि महिला को विकासा सौधा में अपराध स्थल के निरीक्षण के लिए लाया गया था और कांग्रेस नेताओं को सुद्धिकरण करने से रोका गया. मनोहर ने कहा कि भाजपा को विरोध करने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन हम लोगों को विकासा सौधा को शुद्ध करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
इससे पहले कर्नाटक सरकार ने आरोपी विधायक के खिलाफ एसआईटी जांज का आदेश दिया था. उन्हें पहले एक अन्य मामले में हिरासत में लिया गया था. बाद में महिला ने राम नगर जिले के कग्गालिपुरा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि पहले महिला को विधायक के गोदाम में ले जाया गया, जहां उसके साथ कथित रूप से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और धमकी दी कि मामले का खुलासा किया तो अच्छा नहीं होगा.
महिला ने पुलिस से शिकायत में कहा कि आरोपी विधायक ने उसका एक पूर्व पार्षद को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए भी इस्तेमाल किया. वहीं घटना के सामने आने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप की स्थिति है. हालांकि बीजेपी विधायक मुनिरत्ना ने सभी आरोपों से इनकार किया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है. एसआईटी दल ने केस को अपने हाथों में ले लिया है और जांच की जा रही है.