महिला पर 80 से ज्यादा रेप के आरोप, बच्चों को बनाती थी हवस का शिकार, कई साल बाद ऐसे हुई गिरफ्तार...

Amanat Ansari 17 Feb 2025 03:59: PM 2 Mins
महिला पर 80 से ज्यादा रेप के आरोप, बच्चों को बनाती थी हवस का शिकार, कई साल बाद ऐसे हुई गिरफ्तार...

Woman arrested in rape of minor boy: अमेरिका में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसका गुनाह सुनकर हर कोई हैरान है. इस महिला को गुमान था कि वह कभी पकड़ी नहीं जाएगी, लेकिन उसने जैसा सोचा था वैसा नहीं नहीं हुआ. पुलिस ने आखिरकार 80 से ज्यादा अपराध को अंजाम देने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. 44 वर्षीय इस महिला पर 80 से ज्यादा बच्चों के साथ रेप और यौन सोषण के आरोप हैं. वहीं जब मामला सामने आया तो, पूरे अमेरिका में हड़कंप मच गई. हर कोई महिला को कड़ी से कड़ी सजा देने की पैरवी करने लगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 44 वर्षीय महिला की पहचान सारा जीन सेलर्स के रूप में की गई है, जो नॉर्थ कैरोलिना की निवासी बताई गई हैं. महिला को अमेरिका की पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी महिला के बारे में पता चला है कि वह शादीशुदा और 2 बच्चों की मां हैं. महिला पर 15 वर्ष के कम उम्र के बच्चे के साथ रेप के 20 मामले और 15 वर्ष के कम उम्र के कई बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के 20 आरोप दर्ज हैं. वहीं गंभीर अपराध को देखते हुए कोर्ट ने महिला की जमानत राशि 2 मिलियन डॉलर तय की है.

महिला को शुक्रवार को कोर्ट में पेश में किया गया, जहां कई भयानक खुलासे हुए. पीड़ित पक्ष की तरफ से कोर्ट में बताया गया कि जिन लड़कों का यौन शोषण किया गया, उनमें 2 पीड़ित सिर्फ 12 वर्ष के थे. इसके अलावा पुलिस कई और बच्चों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये सभी उत्पीड़न 2018 से लेकर 2019 के बीच किए गए. वहीं घटना का खुलासा होने के बाद सवाल भी उठ रहे हैं कि मामला इतने समय तक छुपा कैसे रहा.

कैसे हुआ खुलासा?

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मामला तब प्रकाश में आया जब अभिभावकों की तरफ से पुलिस को शिकायतें मिलने लगे. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि अभिभावक द्वारा जो भी आरोप लगाए गए, वह सही हैं. पुलिस को पता चला कि सेलर्स ने कई नाबालिग लड़कों हवस का शिकार बनाया और यौन उत्पीड़न की. वहीं जब अभिभावकों ने आवाज उठाई तो पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में कोई और पीड़ित तो नहीं है.

America crime America rape Rape accused woman Sarah Jean Sellers North Carolina

Recent News