लड़की छेड़ना शोहदे को पड़ा भारी, 50 सेकंड्स में ''अदनान'' को पड़े 14 थप्पड़, फिर आई पुलिस...

Rahul Jadaun 27 Feb 2025 02:56: PM 1 Mins
लड़की छेड़ना शोहदे को पड़ा भारी, 50 सेकंड्स में ''अदनान'' को पड़े 14 थप्पड़, फिर आई पुलिस...

Kanpur News: आज कल मनचलों और शोहदों की हरकतें काफी बढ़ती जा रही हैं, अक्सर महिलाओं को छेड़ेने और परेशान करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला ने शोहदे को असली मजा चख दिया है. वायरल वीडियो में महिला छेड़खानी करने वाले युवक की जमकर पिटाई करती है. अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो मात्र 50 सेकेंड में ही महिला इस मनचले युवक को 14 थप्पड़ जड़ देती है.

 पूरा मामला जानिए

ये घटना कानपुर के बेकरगंज बाजार की है, जहां बुधवार की सुबह एक महिला अपने घर का सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंची थी. उसी समय एक मनचले ने इस महिला पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया, युवक लगातार अश्लील कमेंट करता रहा, शुरू मे तो महिला ने इन कमेंट्स को नजर अंदाज किया, लेकिन जब मनचला माना नहीं, और महिला को खामोश देख कर बार-बार छेड़छाड़ करता रहा तो इस महिला को गुस्सा आ गया, और तुरंत ही इस मनचले का कॉलर पकड़ लिया, उसके बाद शोहदे के ऊपर महिला के थप्पड़ों की बरसात होने लगी, हालांकि युवक ने खुद को बचाने की कोशिश तो की, लेकिन नारी शक्ति के आगे वो कुछ कर नहीं सका, इसी बीच 50 सेकेंड के अंदर लगातार 14 थप्पड़ इस युवक को जड़े जा चुके थे. इस दौरान बाजाप में मौजूद लोग पूरे वाकये को देखते रहे, उन्हीं में से किसी ने वीडियो भी बना लिया. हालांकि लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे थे, लेकिन यहां एक समस्या ये भी थी कि अगर लोगों ने इस मनचले का विरोध किया होता तो ये नौबत ही नहीं आती.

 एक्शन में आई पुलिस

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी शोहदे को गिरफ्तार कर लिया. इस छेड़छाड़ करने वाले युवक की पहचान अदनान के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया है कि मनचले अदनान पर पहले कोइ मामला दर्ज नहीं है. लेकिन महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो की तारीफ कर रहे लोग

इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग महिला का हौसले बढ़ा रहे हैं. लोगों को कहना है कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए इसी तरह खड़ा होना होगा.

kanpur crime Kanpur News woman teasing teasing Kanpur

Recent News