जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम देश यूएई में मंदिर का जिक्र कर रहे थे, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के मुसलमानों को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे थे, उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके हवाले से दावा किया जा रहा है कि अयोध्या के बाद अब काशी भी कोसो दूर नहीं है। तस्वीर में सीएम योगी काल भैरव के दर्शन करते नजर आ रहे हैं, हालांकि तहखाने में काल भैरव की मूर्ति नहीं मिली थी, जिसके बाद से कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या वहां और मूर्तियां स्थापित कर दी गई हैं। हमने जब आधी रात को सीएम योगी के काशी दौरे की पड़ताल की तो आज तक की एक ख़बर मिली, जिसमें काशी विश्ननाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण के हवाले से लिखा गया था कि मंगलवार रात सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद व्यासजी के तहखाने में पहुंचे। वहीं मूर्तियों की झांकी के दर्शन किये और उसके बाद तहखाने के सामने नंदीजी के दर्शन किए। करीब आधे घंटे बाद सीएम योगी चले गए।
हालांकि सीएम योगी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों से इसकी पुष्टि नहीं होती, क्योंकि सीएम योगी ने सिर्फ रविदास मंदिर के दर्शन की तस्वीरें साझा की हैं। चूंकि ज्ञानवापा की मामला अभी अदालत में लंबित है, इसलिए सीएम योगी ने शायद तस्वीरें शेयर नहीं की होंगी, पर जिस अंदाज में उन्होंने विधानसभा में खड़े होकर कुछ दिन पहले ही कहा था कि अयोध्या का उत्सव देख नंदीबाबा भी नहीं मानें।
बैरिकेडिंग खुलने के बाद जब सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए लगातार उमड़ रहे थे तो फिर सीएम योगी कैसे मान सकते थे, उनका दिल नंदी और व्यासजी तहखाने के दर्शन के बिना कैसे मान सकता था। कहा जा रहा है कि सीएम योगी का तहखाने में दर्शन का प्लान पहले से प्रस्तावित नहीं था, उन्होंने अचानक से अधिकारियों को कहा कि वहां भी दर्शन-पूजन करूंगा, क्योंकि 22 फरवरी को पीएम मोदी का काशी दौरा प्रस्तावित है, इसीलिए योगी व्यवस्था का जायजा लेने गए थे।
ये भी हो सकता है कि सीएम योगी की तरह पीएम मोदी तहखाने में दर्शन के लिए भी जाएं।और इसीलिए सीएम योगी वहां का भी जायजा लेने गए हों। कई लोग तो अभी से ये कहने गे हैं कि अगर योगी की जगह कोई और मुख्यमंत्री होता तो शायद वहां नही जाता, जबसे तहखाने में पूजा बंद हुई, किसी भी मुख्यमंत्री ने वहां जाने की हिम्मत नहीं की, पर योगीराज में ही अदालत के आदेश पर वहां पूजा शुरू हुई और अब खुद सीएम योगी दर्शन के लिए पहुंचे जो ये बताता है कि दौर बदल रहा है।