नब्बे के दशक से लेकर आज तक सबको अपनी आवाज़ से दीवाना बनाने वाली अलका याग्निक को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है... लेकिन जो आवाज़ हर बस पल भर में हर किइस के दिल को छु लेती थी आज उसी आवाज़ को आखिर ऐसा क्या हुआ जिसको हर कोई सुनने को अब तरस रहा है... दरअसल काफी दिनों से अलका याग्निक सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं नज़र आ रही थी लेकिन अब उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है...
दरअसल सबसे दिलकश और सुरीली आवाज अब एक दर्द से गुजर रही है. हाल ही में अल्का याग्निक ने एक पोस्ट शेयर किया है . जिसे पढ़ कर उनके चाहने वाले अब उनके लिओए दुआ कर रहे हैं.. असल में अलका याग्निक को हियरिंग लॉस होने लगा है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के दी है.. हालांकि अब ये बीमारी क्या है कैसे होती है, इसके लक्षण क्या है इन सब के बारे में आपको बतायंगे लेकिन उससे पहले बता दें कि
इंस्टाग्राम पर इस समस्या के बारे में बताते हुए अलका ने लिखा कि , 'मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स , कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक से सुनाई देना बंद होगया. कुछ हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं आजकल कहाँ गायब हूँ...
उन्होंने कहा कि 'मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज का नाम दिया है. जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है. इस अचानक से हुए सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है. मैं इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूँ.. आप सभी लोग मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा.'
इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई इस बीमारी के बारे में जानना चाहता है. क्योंकि ये एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षण भी साफ़ साफ़ नहीं पता चलते. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हियरिंग लोस्स कई कारणों की वजह से हो सकता है..
जैसे
उम्र का बढ़ना
डायबिटीज होना
विटामिन बी12 की कमी
विटामिन डी की कमी होना
मेटाबॉलिक समस्याएं
वायरल इंफेक्शन होना
नसों का डैमेज होना
लंबे समय तक हेडफोन में गाने सुनना
लाउड साउंड में गाने सुनना
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के लक्षण
सुनने में दिक्कत आना
दो से ज्यादा लोगों की बात समझ न आना
कानों में भनभनाहट जैसी आवाजें
अचानक से सुनाई देना बंद हो जाना
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का इलाज
डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना के बाद इस तरह के मामले काफी बढ़े हैं। कुछ मामलों में एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है और कई बार दोनों कान की सुनने की क्षमता कम हो जाती है। इसमें डॉक्टर डैमेज के हिसाब से ही ट्रीटमेंट देते हैं. मशीन और कई तरह के बड्स लगाकर इस बीमारी को ट्रीट किया जाता है। हालांकि आपको कैसे और कितना डैमेज हुआ है उस हिसाब से इसका इलाज किया जाता है.