अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चित मिर्जापुर सीरीज का इंतज़ार सभी को बेसब्री से है.. इस शो में नज़र आये किरदार सभी के मनपसंद हैं... हालही में मिर्ज़ापुर का टीज़र लॉन्च किया गया था जिसकी चर्चा चारों तरफ थी.. हालांकि इस सीरीज की रिलीज़ डेट 5 जुलाई 2024 बताई जा रही है.. लेकिन इससे पहले ही मेकर्स ने समा बांध रखा है... अब मिर्ज़ापुर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है..
दरअसल मिर्ज़ापुर के ट्रेलर की रैली डेट सामने आई है..अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अपडेट जारी कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी दी. इस पोस्ट के मुताबिक, 'मिर्जापुर' के सीजन 3 का ट्रेलर 20 जून को रिलीज कर दिया जायेगा.

बता दें कि 'मिर्जापुर' सीरीज में कई नामी कलाकार नजर आए हैं.. पिछले 2 सीजन में जो कलाकार थे ऐसा अब बताया जा रहा है कि इस सीजन उनमे से कुछ कलाकार नज़र नहीं आयंगे. बता दें कि सीरीज में पंकज त्रिपाठी को 'कालीन भैय्या' और अली फजल को 'गुड्डू पंडित' की भूमिका में काफी पसंद किया गया है.. और इस बार भी आपको ये किरदार कुछ कमाल करते दिखाई देंगे.
इस सीरीज में मुन्ना भैया शायद ही इस बार नज़र आये.. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार उनकी जगह उनकी वाइफ माधुरी यादव त्रिपाठी सत्ता संभालती नजर आनेवाली हैं. इसके अलावा 'मुन्ना जूनियर' की भी कहानी हो सकती है. यानी मिर्जापुर के सिंहासन के दावेदार भी कई हो सकते हैं.