जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक वीडिया निकलकर सामने आया है, जो शोसन मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कपड़ा रखने के लिए बनाई गई एक आलमारी के अंदर इतना बड़ा बंकर बना था कि देखकर सेना के भी होश उड़ गए. बंकर में एक लड़का बड़ी मुश्किल से अंदर घुसता है, एक लाइट जलाकर रखता है और उसे लेकर जब अंदर जाता है, तो कैमरे में कंक्रीट से बने बंकर की तस्वीर कैद हो जाती है.
ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक में बैठे सुरक्षा अधिकारियों का होश उड़ाने वाला है. क्योंकि ऐसे बंकर इजरायल पर हमले से पहले हमास ने बनाए थे. ऐसे बंकर बनने का मतलब होता है आतंकी कोई बड़ा प्लान बना रहे हैं. क्या मकान मालिक को धमकी देकर 4 आतंकियों ने ऐसा किया या फिर मकान मालिक भी इस साजिश में शामिल है. सुरक्षाबलों को जैसे ही ये जानकारी मिली, वो तुरंत वहां पहुंचे, पूरी सावधानी से ऑपरेशन बंकर चलाया.
खतरा इस बात का था कि इतने छोटे से रास्ते से अगर कोई भी सेना का जवान घुसता तो उसका बचना मुश्किल था. इसलिए सेना ने पहले चारों ओर से इसे घेरा, उन्हें चेतावनी दी और फिर चारों और आतंकियों को खींचकर बाहर निकाला. ऐसे में ऑपरेशन को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन कहते हैं इन्हें मिट्टी में मिलाना बड़ी उपलब्धि है.
सेना के जवान और स्थानीय पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन्हें पनाह देने वालों में कौन-कौन शामिल है. बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार-रविवार को दो मुठभेड़ हुई थीं. इनमें 6 आतंकी मारे गए और दो जवान शहीद हुए थे, इस तरह की चालबाजी से बचना कभी-कभी सुरक्षाबलों के लिए भी मुश्किल हो जाता है. जम्मू-कश्मीर के चिनन्नीगाम में जो चार आतंकी मारे गए, उनके नाम यावर बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तहवीद अहमद और शकील अहमद वानी है. वहीं,मोदरगाम में जो आतंकी ढेर हुए हैं, उनकी पहचान फैसल और आदिल के तौर पर हुई है.