PM MODI के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है : नायब सैनी कुरुक्षेत्र

Global Bharat 06 Nov 2024 07:28: PM 1 Mins
PM MODI  के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है : नायब सैनी कुरुक्षेत्र

Haryana cm : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  (nayab singh saini)ने बुधवार को ओलंपिक 2036 की मेजबानी में भारत की रुचि और हरियाणा कांग्रेस में कलह सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. भारत ने साल 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी में रुचि दिखाते हुए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को पत्र भेजा है. मुख्यमंत्री सैनी से इस संबंध में कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया भारत बन रहा है.

जी-20 पहली बार भारत में आयोजित किया गया जिसमें बड़े-बड़े देशों ने भाग लिया. ओलंपिक की मेजबानी का अवसर हमें मिलेगा तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी. प्रधानमंत्री का संकल्प है कि जब हम आजादी की 100वीं सालगिरह मना रहे होंगे तब भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन चुका होगा. इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे और इसमें हरियाणा की भागीदारी भी होगी.

" एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में फंसी हुई है. कांग्रेस के ऊपर लोगों ने विश्वास नहीं किया क्योंकि कांग्रेस की जो नीतियां हैं वह लोगों के हित में नहीं हैं. भाजपा को तीसरी बार हरियाणा की जनता ने भारी बहुमत दिया है. हम हरियाणा के विकास को बढ़ाने के लिए काम करेंगे. कांग्रेस के कई नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के लिए हुड्डा परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, "कांग्रेस परिवारवाद में फंसी हुई पार्टी है. कांग्रेस खत्म हो रही है." रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "कोर्ट के अंदर रॉबर्ट वाड्रा का केस चल रहा है. जो कोर्ट का फैसला होगा वह सबको मान्य होगा." पराली जलाने को लेकर उन्होंने कहा, "हमने पहले भी किसानों से अपील की थी कि वे पराली न जलाएं. इससे प्रदूषण होता है और पर्यावरण को भी नुकसान होता है."

global bharat 2024 olympics modi Corruption congress bjp farmers of hartyana slash and burn haryana news

Description of the author

Recent News