UP बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 10वीं में 89.55%, 12वीं में 82.60% पास

Global Bharat 20 Apr 2024 2 Mins
UP बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 10वीं में 89.55%, 12वीं में 82.60% पास

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतज़ार आख़िरकार ख़त्म हो गया. बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया। 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल हैं. वहीं अगर 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल हैं. लड़कों की तुलना में 10वीं क्लास की लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35 अधिक रहा, जबकि 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 10.6% अधिक रहा है. 

यानी कहा जा सकता है कि ओवरऑल रिजल्ट में लड़कियां आगे रही हैं. यूपीएमएसपी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, तीन लाख छात्रों ने दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. 

यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में सीतापुर की सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद इंटर कॉलेज की प्राची निगम टॉपर बनी हैं. टॉपर प्राची निगम को 98.5% नंबर मिले हैं. वहीं, फतेहपुर के मुस्तफापुर हुसैनगंज की दीपिका सोनकर 98.33 फीसदी नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे नम्बर पर चार स्टूडेंट रहे हैं. जिनमें सीतापुर की नव्या सिंह, सीतापुर की ही स्वाति सिंह, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी 98 % नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहे. 

वहीं यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया है. शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं. वहीं बागपत के विशु चौधरी 97.60% के साथ दूसरे नंबर परे रहे. तीसरे नंबर पर अमरोहा की काजल सिंह रहीं जिन्होंने 97.60% अंक हासिल किए. हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है। 29 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। 27 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी। 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।

इस साल बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की आनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकार्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकार्ड बना रहा है।