जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग व शोपियां में आतंकी हमला, पर्यटकों को बनाया निशाना

Global Bharat 18 May 2024 11:13: PM 1 Mins
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग व शोपियां में आतंकी हमला, पर्यटकों को बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंतनाग के यन्नार में राजस्थान के जयपुर निवासी दंपति पर गोली चलाई गई है. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है आतंकियों ने अनंतनाग और शोपियां में हमला किया है. आतंकियों ने पूर्व सरपंच अजाज अहमद शेख पर नजदीक से गोली चलाई. उन्हें तुरंत उन्नत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और आतंकियों की तलाश में जुट गई है. यह खबर अपडेट की जाएगी.

Recent News