अमृतसर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की रैली में चली गोली, 2 कार्यकर्ता हुए घायल

Global Bharat 18 May 2024 07:51: PM 1 Mins
अमृतसर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की रैली में चली गोली, 2 कार्यकर्ता हुए घायल

अमृतसर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की रैली में शामिल होने आ रहे युवकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान लोगों ने तलवारों से भी हमला किया और भाग गए.

इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं. रैली में काफी भीड़ उमड़ी थी जिस का लाभ उठा कर आरोपी फरार होने में सफल हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि गुरजीत सिंह औजला कस्बा अजनाला में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

इसे लेकर गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि उन्होंने ऐसे चुनाव पहले कभी नहीं देखे. उन्होंने आरोप लगाया कि ये गोलियां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल की शह पर कुछ गुंडों ने चलाईं है. औजला ने कहा कि चुनाव आचार संहिता में जन सभा में गोलियां चलना कई सवाल खड़े करता है.

औजला ने कहा कि गोलियां चलाने वाले लोगों को रैली में न जाने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान लोगों को डराने के लिए उन्होंने गोलियां चलाई है. बता दें कि सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी देहाती के अध्यक्ष हरप्रताप सिंह अजनाला और कई अन्य कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंच गए.

वहां मौजूद कांग्रेसी वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया. औजला ने कहा कि पंजाब सरकार सत्ताधारी पार्टी के सभी वर्करों के हथियार जब्त करे. 

Recent News