World Meditation Day 2024: विश्व ध्यान दिवस पर जानिए जानें कैसे बनाए निरोगी काया?

Global Bharat 21 Dec 2024 12:19: PM 2 Mins
World Meditation Day 2024: विश्व ध्यान दिवस पर जानिए जानें कैसे बनाए निरोगी काया?
  • संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 दिसंबर को घोषित किया 'विश्व ध्यान दिवस'

World Meditation Day 2024: मेडिटेशन यानी ध्यान की अद्भुत क्षमताओं को पहचानते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 दिसंबर को 'विश्व ध्यान दिवस' (World Meditation) घोषित किया है. आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) की इसमें भूमिका अहम रही. भारत के स्थायी मिशन ने शुक्रवार, 20 दिसंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहले विश्व ध्यान दिवस के मौके पर 'वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए ध्यान' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग, अवर महासचिव अतुल खरे, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे. आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने मुख्य भाषण दिया.

साथ ही, श्री श्री रविशंकर ने 600 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों को एक विशेष ध्यान सत्र भी करवाया. अपने भाषण में श्री श्री रविशंकर ने ध्यान से जुड़े कई लाभों और आयामों पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने लोगों को ध्यान के बारे में, और उससे जुड़े फायदे भी गिनवाए. बता दें कि इन दिनों पूरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित तमाम समस्याएं बड़ी चुनौती हैं. मानसिक समस्याओं में ध्यान को बहुत कारगर माना जाता है.

साथ ही ध्यान व्यक्ति के मस्तिष्क को नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर लाने में बड़ी अहम भूमिका निभाता है. एक अनुमान के मुताबिक, मानसिक समस्याओं के कारण हर 45 सेकंड में एक आत्महत्या होती है. इस समस्या का समाधान ध्यान को माना जा रहा है, जो एक प्रभावी उपाय है. प्राचीन वैदिक ज्ञान पर आधारित यह प्रथा अब पूरी दुनिया द्वारा अपनी अहमियत को समझा जा रहा है. 

इस अवसर पर हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप निश्चत तौर निरोगी काया कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण आदतें और जीवनशैली का पालन करना होगा...

  • संतुलित आहार लें: पोषक तत्वों से भरपूर भोजन जैसे अपने आहार में प्रोटीन, विटामिन, खनिज, और फाइबर की पर्याप्त मात्रा शामिल करें. ताजे फल, सब्जियां, अनाज, दालें, और स्वास्थ्यवर्धक वसा (जैसे कि ओमेगा-3) लें.
  • पानी पिएं: शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है, इसलिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं.
  • कम चीनी और नमक: अत्यधिक चीनी और नमक का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए इनका सेवन कम से कम करें.
    संयमित भोजन: समय पर भोजन करें और अधिक खाने से बचें.
  • नियमित व्यायाम: सप्ताह में 3-5 दिन नियमित रूप से व्यायाम करना शरीर को फिट और सक्रिय बनाए रखता है. यह वजन नियंत्रित करने, हृदय स्वास्थ्य सुधारने और मानसिक स्थिति को भी बेहतर करता है.
  • सकारात्मक सोच रखें: मानसिक स्थिति का शरीर पर गहरा असर पड़ता है. सकारात्मक सोच और तनाव कम करने की आदतें (जैसे ध्यान और विश्राम) मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं.
  • पर्याप्त नींद लें: पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए 7-8 घंटे की नींद आवश्यक है.यह शरीर को ठीक से कार्य करने, मरम्मत करने और ऊर्जा पुनः प्राप्त करने में मदद करती है.
  • स्मोकिंग और अलकोहल से बचें: धूम्रपान और शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं, और इन्हें कम से कम या पूरी तरह से छोड़ना शरीर के लिए फायदेमंद होता है.
Lifestyle World Meditation Day World Meditation Day 2024 Meditation Benefits

Description of the author

Recent News