नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) मामले में सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम जमालुद्दीन बताया जा रहा है. इस मामले में सीबीआई की तरफ से यह 5वीं गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले ओएसिस स्कूल हजारीबाग के प्रधानाचार्य एहसान उल हक, उप प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम, मनीष और आशुतोष को गिरफ्तार किया गया था.
प्रधानाचार्य से पूछताछ के दौरान 2 पत्रकारों के भी शामिल होने की जानकारी मिली, जिसमें से एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पत्रकार झारखंड के एक दैनिक अखबार से जुड़े हुए हैं. बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक मामले में देशभर में लगातार छापेमारी की जा रही है और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
27 जून को बिहार में CBI को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. CBI ने यहां से दो लोगों को हिरासत में लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई से जुड़े अधिकारियों ने गुरुवार को बिहार के राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की और मनीष कुमार व आसुतोष कुमार नाम के 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया था.
दोनों आरोपियों पर NEET परीक्षा से पहले छात्रों को अंजान जगह पर ले जाने और लीक किया हुआ पेपर और आंसर शीट देने का आरोप है. ज्ञात रहे कि 4 जून को नीट यूजी का परिणाम जारी किया गया था, जिसके बाद से ही परीक्षा में धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए थे और तब से लेकर अब तक लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है.