बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक ऐसा प्रकरण सामने आया है, जो रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर रहा है. कहते हैं कि प्यार उम्र की सीमा नहीं मानता, लेकिन यहां एक 52 वर्षीय महिला ने शादी के 32 साल बाद अपने पति और नौ बच्चों को छोड़कर 20 साल छोटे प्रेमी के साथ घर से कूच कर लिया. मामला उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गांव का है, जहां महिला के इस फैसले ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.
महिला नौ बच्चों की मां है. उसके तीन बच्चों में से एक बेटा और दो बेटियों की शादी हो चुकी है और उन पर भी बच्चे हैं. पति ने बताया कि उनकी शादी को 32 साल हो चुके हैं. वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था और कभी पत्नी या बच्चों को कोई कमी महसूस नहीं होने दी. यहां तक कि पत्नी के नाम पर करीब चार बीघा जमीन भी खरीदी थी. लेकिन लगभग 20 दिन पहले वह घर से लापता हो गई.
पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और थाने के चक्कर लगाते रहे. पुलिस ने महिला को बरामद कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. वहां महिला ने साफ-साफ बयान दिया कि वह पति और बच्चों के साथ नहीं, बल्कि अपने 32 वर्षीय प्रेमी के साथ रहना चाहती है. कोर्ट ने महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए आदेश दिया कि वह प्रेमी के साथ जा सकती है.
इसके बाद महिला अपनी 10 वर्षीय बेटी साथ लेकर प्रेमी के पास चली गई, बाकी आठ बच्चों और पति को मायूस छोड़कर. पति ने आरोप लगाया है कि वह जाते समय घर की बहू के जेवरात और नकदी भी ले गई. वह अब बेटी की कस्टडी और पत्नी के नाम की जमीन व सामान वापस लेने की मांग कर रहा है. उसका कहना है, "ऐसी महिला के साथ मेरी बेटी का रहना उचित नहीं. वह अभी छोटी है और गलत असर पड़ सकता है. मैंने हमेशा परिवार का ख्याल रखा.