सोमवार से पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो, 11 बजे होगा उद्धाटन

Global Bharat 05 Oct 2025 04:41: PM 1 Mins
सोमवार से पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो, 11 बजे होगा उद्धाटन

नई दिल्ली: पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का उद्घाटन सोमवार को 11 बजे किया जाएगा. ये स्टेशन- पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल और भूतनाथ हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पटना मेट्रो का मीडिया टूर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

उद्धाटन के बाद सुबह 11 बजे के बाद से ही पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी. भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर उद्धाटन के बाद मीडिया टूर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद आम यात्री के लिए भी मेट्रो सेवा की शुरआत हो जाएगी. शुरुआत में इन मेट्रो की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

Patna Metro Metro inauguration Vihar Metro Vihar Metro news

Description of the author

Recent News