आखिर क्यों हॉलीवुड की इस हसीना ने सरे-आम उतारे कपड़े

Deepa Bisht 03 Feb 2025 04:27: PM 1 Mins
आखिर क्यों हॉलीवुड की इस हसीना ने सरे-आम उतारे कपड़े

लॉस एंजेलिस: ग्रैमी अवार्ड्स 2025 में रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपनी पत्नी बियांका सेनसोरी (Bianca Censori) के साथ पहुंचे, जहां उनकी उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींच लिया. इस अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर बियांका सेनसोरी ने एक ब्लैक कोट के अंदर एक ट्रांसपेरेंट शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनकी पूरी बॉडी स्पष्ट रूप से नजर आ रही थी.

Kanye West and 'naked' Bianca Censori escorted out of 2025 Grammys after  showing up 'uninvited'? - Hindustan Times

हालांकि, जब बियांका पोज़ दे रही थीं, तो उन्होंने अपना ओवर कोट उतार दिया, जिससे उनका पहनावा और ज्यादा अजीब लगने लगा. इस दौरान बियांका ने लगभग न्यूड होकर पोज़ दिए, जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए.

Kanye West & Bianca Censori Kicked Out Of 2025 Grammy Awards

अवॉर्ड शो से बाहर किया गया कपल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हरकत के बाद सिक्योरिटी टीम ने कान्ये वेस्ट और बियांका सेनसोरी को अवॉर्ड शो से बाहर कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ही बिना निमंत्रण के शो में पहुंचे थे, जिससे उनका यह विवाद और बढ़ गया.

Kanye West and Bianca Censori escorted out of the 2025 Grammys

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

Grammys 2025: Kanye West's wife Bianca Censori drops coat on Grammys red  carpet - 9Celebrity

बियांका सेनसोरी की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई यूजर्स ने बियांका की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, "यह सब चीजें अलाउड नहीं होनी चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने गुस्से में कहा, "कलयुग अब अपने चरम पर पहुंच चुका है." कई लोगों ने बियांका की हरकत को शर्मनाक बताते हुए लिखा कि एक महिला को ऐसा नहीं करना चाहिए.

लोगों ने सवाल उठाया कि इस तरह की हरकत को अवॉर्ड शो में क्यों होने दिया गया और इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Kanye West Bianca Censori Grammy Awards 2025 red carpet transparent short bodycon dress security social media backlash inappropriate behavior nude pose

Recent News