लॉस एंजेलिस: ग्रैमी अवार्ड्स 2025 में रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपनी पत्नी बियांका सेनसोरी (Bianca Censori) के साथ पहुंचे, जहां उनकी उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींच लिया. इस अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर बियांका सेनसोरी ने एक ब्लैक कोट के अंदर एक ट्रांसपेरेंट शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनकी पूरी बॉडी स्पष्ट रूप से नजर आ रही थी.
हालांकि, जब बियांका पोज़ दे रही थीं, तो उन्होंने अपना ओवर कोट उतार दिया, जिससे उनका पहनावा और ज्यादा अजीब लगने लगा. इस दौरान बियांका ने लगभग न्यूड होकर पोज़ दिए, जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए.
अवॉर्ड शो से बाहर किया गया कपल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हरकत के बाद सिक्योरिटी टीम ने कान्ये वेस्ट और बियांका सेनसोरी को अवॉर्ड शो से बाहर कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ही बिना निमंत्रण के शो में पहुंचे थे, जिससे उनका यह विवाद और बढ़ गया.
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
बियांका सेनसोरी की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई यूजर्स ने बियांका की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, "यह सब चीजें अलाउड नहीं होनी चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने गुस्से में कहा, "कलयुग अब अपने चरम पर पहुंच चुका है." कई लोगों ने बियांका की हरकत को शर्मनाक बताते हुए लिखा कि एक महिला को ऐसा नहीं करना चाहिए.
लोगों ने सवाल उठाया कि इस तरह की हरकत को अवॉर्ड शो में क्यों होने दिया गया और इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.