पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को हराने वाले अरशद नदीम की नई तस्वीरें आई हैं, जिसे देखने के बाद ओलंपिक कमेटी के भी होश उड़े हुए हैं. उसकी सुरक्षा एजेंसियां भी ये सोच-सोचकर हैरान है कि ये क्या हो गया. तस्वीर में अरशद नदीम के साथ जो बैठा दिख रहा है, उसका नाम है हारिस डार है. लंबी दाढ़ी और पठानी सूट में दिख रहा हारिस सिर्फ हिंदुस्तान का ही नहीं बल्कि अमेरिका का भी बड़ा दुश्मन है, जिसकी तस्वीर सामने आते ही ये सवाल उठने लगे कि क्या अरशद नदीम से गोल्ड मेडल छीना जाएगा? क्या नीरज चोपड़ा का वो गोल्ड मिलेगा, क्योंकि विनेश फोगाट जब फाइनल से बाहर हुईं, चाहे वो कारण वजन बढ़ना ही था, तो उन्हें कोई मेडल नहीं मिला, फिर एक आतंकी संगठन से मिलने वाले अरशद नदीम के पास मेडल कैसे रह सकता है, जो लोग ये कहेंगे कि एक पाकिस्तान के गोल्ड जीतने से हिंदुस्तानियों को दिक्कत हो रही है, तो ये कहने से पहले हारिस डार की कुंडली देख लीजिए.
कौन है हारिस डार
फिर सवाल ये उठता है कि आखिर अरशद नदीम जैसा खिलाड़ी ऐसे व्यक्ति से क्यों मिला, तो इसकी कहानी एक नई तस्वीर में छिपी है. जिसमें एक व्यक्ति अरशद नदीम के साथ फोटो खींचवाने के लिए 10 हजार रुपये दे रहा है और पाकिस्तानी सरकार को ये कह भी रहा है कि आपको भी ऐसे ही सबके सामने अरशद को पैसे देने चाहिए. हालांकि सरकार ने कितने पैसे अरशद को दिए इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ये जरूर पता चला है कि हारिस डार भी आम लोगों की तरह ही अरशद नदीम से मिलने गया था, जीत की बधाई देने गया था.

मतलब मामला पेरिस ओलंपिक के बाद का है, इसलिए मेडल वापस लेने का सवाल नहीं उठता, हालांकि इस बात पर चर्चा जरूर होगी कि एक इंटरनेशनल खिलाड़ी इस तरह के लोगों से कैसे मिल सकता है. इस तस्वीर को देखने के बाद हो सकता है नीरज को भी दुख हो, क्योंकि गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने ये तक कहा था कि आज अरशद का दिन था, नीरज की मां ने भी अरशद को अपने बेटे की तरह बताया था, पर जो हिंदुस्तान के दुश्मनों से मिलता है, वो किसी हिंदुस्तानी का बेटा कैसे हो सकता है.

इन बातों को छोड़कर अगर नीरज चोपड़ा की बात करें तो वो फिलहाल हिंदुस्तान नहीं आए हैं, वो पेरिस से सीधा जर्मनी पहुंच गए हैं. जहां उन्हें अपने चोट का इलाज करवाना है. लेकिन कई लोग ये दावा भी कर रहे हैं, अपना नीरज अब सगाई की तैयारियों में जुट चुका है, इंटरनेशनल लेवल की निशानेबाज मनु भाकर के साथ नीरज की शादी होने वाली है और ये दावा सिर्फ इस तस्वीर के हवाले से किया जा रहा है.
जिसमें मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा के साथ न सिर्फ बात करती दिख रही हैं, बल्कि दोनों के बीच एक मां-बेटे का रिश्ता भी नजर आ रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया में इस तरह की चर्चाएं शुरू हुई कि नीरज का रिश्ता पक्का हो गया. हालांकि ये बात जैसे ही नीरज के परिवारवालों तक पहुंची चाचा ने साफ-साफ कह दिया ये सब फालतू बात है, जब सगाई होगी और शादी होगी तो आप लोगों को जरूर बताया जाएगा. मतलब नीरज चोपड़ा फिलहाल जर्मनी में इलाज के लिए गए हैं.