पूर्णिया: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर प्रयागराज में कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जांच में पता चला कि जिस नाम से उन्होंने धमकी थी, वह तो उसका नाम है ही नहीं और उसका नाम तो आयुष कुमार जायसवाल है. जांच में पता चला कि आयुष जायसवाल ने नासिर पठान के नाम पर धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई.
31 दिसंबर को दी थी धमकी
दरअसल, यूपी पुलिस ने आरोपी को पूर्णिया जिला पुलिस की मदद से भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार किया है. इससे पहले यूपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रयागराज में मामला दर्ज किया था. इसे लेकर यूपी पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी है कि 31 दिसंबर को ''नासिर पठान'' के नाम पर सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ID और ID का इस्तेमाल करने वाले को लेकर कई स्तरों पर जांच शुरू कर दी.
पूर्णिया एसपी ने दी जानकारी
जांच के दौरान आरोपी का सुराग बिहार के पूर्णिया में मिला, जिसके बाद पुलिस पूर्णिया पहुंची और पूर्णिया पुलिस की सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय कुमार ने कहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले में बम विस्फोट कर मेले को उड़ाने की धमकी देने के मामले में यूपी पुलिस ने आयुष जायसवाल को गिरफ्तार कर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई है. फर्जी ID बनाकर कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने के मामले में यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तार आरोपी के बारे में और जानकारी के लिए जांच की जाएगी.
धमकी देकर चला गया था नेपाल
31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद आयुष नेपाल भाग गया था. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आयुष कुमार जायसवाल के साथ और कौन-कौन नेपाल गया था. साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आयुष नेपाल कहां और क्यों गया था और वहां उसकी किसके साथ मुलाकात हुई. बता दें कि यूपी के प्रयागराज में इस महीने से महाकुंभ का आयोजन होना है, जिसमें करोड़ों भक्ता आएंगे.