रामपुर : समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान जेल से निकलने के बाद अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर एक बार फिर से बोला है. आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव बड़े नेता है. बड़ी पार्टी के नेता हैं. मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मेरे बारे में सोचा और बातचीत की. जो नेता मुझसे मिलने के लिए नहीं आए हैं. मैं हमेशा चाहता हूं कि वह खैरियत से रहे और खुश रहे. बसपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हमारे पास चरित्र है. बिकाऊ माल नहीं है.
जेल से छूटने के बाद आजम खान के बसपा में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. सूत्र बता रहे थे कि आजम खान की पत्नी और बसपा सुप्रीमो के बीच में मुलाकात हुई है. हालांकि, रामपुर पहुंचने के बाद आजम खान ने इस कयास को पूरी तरीके से खत्म कर दिया है. आजम खान ने बसपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मेरे पास चरित्र है. बिकाऊ माल नहीं है और यह हमने साबित कर दिया है. आजम खान के बयान के बाद लग रहा है कि अब बसपा में शामिल होने की जो उम्मीदे थी. वह पूरी तरीके से खत्म हो गई है.
एसटी हसन के सवाल पर आजम खान ने बोला कि जब मैं अपने आदमी को टिकट नहीं दिल पाया तो उनका टिकट कैसे कटवाऊंगा. 5 साल जेल में छोटी सी कोठी में अकेले रहा और मेरा एहसास मर चुका है. आजम खान ने बोला कि अब मैं किसी का इंतजार नहीं कर सकता हूं. छोटी अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हमें इंसाफ को लेकर उम्मीदें हैं. 5 सालों में मोबाइल चलाना भूल गया हूं. दुनिया का एक नंबर बीवी का याद था. अब मैं वह भी भूल गया हूं.
आजम खान ने कहा कि मैं बड़ा आदमी नहीं हूं. बल्कि, बड़ा सेवक हूं. देश के जो लोग मुझे नहीं जानते थे. इन केसों के बाद लोग हमें जान गए हैं. 2027 में सपा की सरकार बनने के सवाल पर कहा कि मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कह सकता हूं.