मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddiqui Murder Case) के तार कैथल से जुड़े बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी गुरमेल कैथल (Gurmel Kaithal) जिले के गांव नरड का रहने वाला है, जो साल 2022 में एक युवक की हत्या करने के मामले में कैथल जेल में बंद था. उसके बाद जमानत पर बाहर आने के बाद वह मुंबई चला गया, जहां लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गुर्गों के साथ उसके संबंध बने. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी कैथल जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के संपर्क में आया था.
मिली जानकारी अनुसार आरोपी के मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है और वो लंबे समय से अपने गांव में नहीं रह रहा था. इधर गुरमेल की दादी फूली देवी का कहना है कि वह 11 साल से हमने उसे बेदखल कर रखा है. घरवालों का उससे कोई मतलब नहीं है, 4-5 महीने पहले वह गांव में आया था लेकिन अपने परिवार से नहीं मिला. गुरमेल की दादी ने ये भी कहा कि गुरमेल ने जो भी किया है उससे परिवार अनजान है और उन्हें कुछ पता नहीं है.
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई...बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां मारी गई थीं, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह घटना बांद्रा के खेरवाड़ी सिग्नल के पास निर्मल नगर में हुई, जहां बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का ऑफिस है. वहीं अब बाबा सिद्दीकी कीहत्या को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस हत्या के कारण तलाशने में जुटी हुई है….