महिला से रिश्वत लेते पकड़ाए सरकारी बाबू तो पहले हंगामा किया, फिर लगाने लगे ठहाके, तस्वीर वायरल

Global Bharat 23 Jan 2025 10:05: PM 1 Mins
महिला से रिश्वत लेते पकड़ाए सरकारी बाबू तो पहले हंगामा किया, फिर लगाने लगे ठहाके, तस्वीर वायरल

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत बरवाडीह अंचल के प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वह जमीन के लगान की रसीद जारी करने के एवज में एक महिला से रिश्वत की रकम ले रहा था. एसीबी ने जब उसे उसके सरकारी क्वार्टर में गिरफ्तार किया तो पहले उसने जमकर हंगामा मचाया.

हंगामे को देखते हुए जब पुलिस बुलाई गई तो वह जोर-जोर से ठहाके लगाने लगा. पुलिसकर्मियों के बीच ठहाके लगाते सर्किल इंस्पेक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया गया कि एक महिला ने साल 2024 में 30 डिसमिल जमीन खरीदी थी. इसका म्यूटेशन कराने के बाद लगान रसीद कटवाने के लिए वह राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेश राम से मिली, तो उसने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की.

महिला ने इस पर असमर्थता जताई और वह किस्तों में रकम देने को तैयार हुई. सुरेश राम दो किस्तों में यह रकम लेने को तैयार हो गया. पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए पर रजामंदी बनी. इस बीच पीड़िता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की.

शिकायत सही पाए जाने के बाद ब्यूरो ने मामला दर्ज करते हुए ट्रैप की रणनीति तैयार की. गुरुवार को महिला ने सुरेश राम के सरकारी क्वार्टर पर पहुंचकर जैसे ही रिश्वत की रकम दी, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने सीआई की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 

Jharkhand Latehar Barwadih bribe Latehar bribery case

Description of the author

Recent News