योगी को नई कमान! टीम बुलडोज़र की तैयारी में BJP, उत्तर से लेकर दक्षिण तक योगी-योगी!

Global Bharat 05 Oct 2024 05:52: PM 2 Mins
योगी को नई कमान! टीम बुलडोज़र की तैयारी में BJP, उत्तर से लेकर दक्षिण तक योगी-योगी!

BJP में टीम योगी तैयार है. आप इस रिपोर्ट को बिल्कुल क्रिकेट की भाषा में समझिए...जैसे विश्वकप 2027 के लिए रोहित शर्मा की टीम तैयार की जा रही है, ठीक वैसे ही साल 2029 के भारत के लिए BJP टीम योगी तैयार कर रही है. यहां कैप्टन योगी हैं, लेकिन उनकी टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ बैट्समैन, बुमराह की तरह ख़तरनाक गेंदबाज़. बीजेपी और आरएसएस की तैयारी देखकर अच्छे-अच्छों की नींद खुल गई है. चुनावी हार के बाद जब योगी को हटाने की अपील हो रही थी, उसी वक्त योगी ने सूर्य कुमार यादव स्टाइल में राजनीति की परिभाषा 360 डिग्री घूमा दी. योगी की टीम में जो 11 प्लेयर हैं, उन सभी में एक बात कॉमन है. हर नेता को मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हैं, और RSS का हाथ है.

  • दक्षिण भारत में दो योगी तैयार किए जा रहे हैं, पहले का नाम है अन्नामलाई, जो BJP के तमिलनाडु के अध्यक्ष हैं
  • योगी की टीम के दूसरे योगी हैं पवन कल्याण हैं जिन्होंने सनातन सभ्यता बचाने की लड़ाई आंध्र प्रदेश से ही शुरू की है.
  • पवन कल्याण ने साफ कहा राहुल, नरेंद्र मोदी का विरोध करें, मेरा करें लेकिन प्रभु श्रीराम का अपमान बर्दाश्त नहीं.

योगी के टीम के ओपनर हैं हिमंता बिस्वा सरमा, जिनकी स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है. योगी के बाद अगर किसी ने महफिल की हर ताली बंटोरी हैं तो उनका नाम है हिमंता...हिमंता खुद बुलडोज़र चलाने लगे हैं, मुसलमानों को सबसे तीखा जवाब हिमंता ही देते हैं. जबकि हिमंता का साथ निभाने के लिए MP के सीएम मोहन यादव भी तैयार हैं...मुसलमानों की नींद MP में उड़ी है, कोई मुसलमान नो बॉल डालता है, तो वो छक्का मार देते हैं. जबकि योगी की टीम के पांचवें खिलाड़ी हैं, पुष्कर सिंह धामी...ये धोनी की तरह टिके हैं, और मुसलमानों का इलाज अलग तरीके से करते हैं, हिमंता ने जब मदरसों की लड़ाई छेड़ी तो पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मजारों को हटवाना शुरू किया.

अब सबसे अहम और सबसे ख़तरनाक ऑलराउंडर हैं, देवेंद्र फडनवीस…देवेंद्र फडनवीस ना सिर्फ ताबड़तोड़ राजनीति करते हैं बल्कि पूरी सियासत में एक ऐसे ऊभरते हुए नेता बने हैं, जो विपक्ष को अपनी यॉर्कर पर बोल्ड भी करते हैं, योगी के रास्ते पर देवेंद्र फडनवीस तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, हो सकता है भविष्य में BJP के अध्यक्ष. 7वें नंबर पर हैं अब तक सबसे मूडी खिलाड़ी जो योगी के इशारे पर मुसलमानों में कभी भी हड़कंप मचा सकते हैं.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी की बैटिंग कैसी है, ये हर हिन्दू ने देखी, जबकि गुजरात के मुसलमानों के पैर में लगी चोट बताती है कि हर्ष संघवी की यॉर्कर पैड तोड़ देती है. 8वें नंबर पर हैं देश के सबसे उभरते हुए युवा नेता तेजस्वी सूर्या जिनकी कमांड इतनी मज़बूत है कि वो इसी उम्र में सनातन सभ्यता की लड़ाई छेड़ चुके है. दो नेता और हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं वो दो नेता कौन है?

रूकिए हम बताते हैं. 9वें नंबर हैं पर हिमाचल के फायर ब्रांड नेता अनुराग ठाकुर. जो संसद में अकेले खड़े होकर राहुल गांधी की ऐसी चुटकी लेते हैं कि राहुल गांधी भी हैरान हो जाते हैं...10वें नंबर पर हैं झारखण्ड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे, और एक प्लेयर हैं खुद योगी जो टीम के कैप्टन हैं. लेकिन एक लंबी लिस्ट बाहर बैठकर योगी की लाइन पर आने के लिए मेहनत कर रही है? RSS का पूऱा फोकस है कि सिर्फ योगी के अनुसार टीम खड़ी की जाए…? टीम योगी में आपको सबसे बेहतर प्येलर कौन लगा ज़रूर बताइए. टीम योगी में आपका कैप्टन कौन हैं?

Yogi Adityanath BJP Congress CM Yogi

Description of the author

Recent News