Bihar polls: सीट बंटवारे के बाद भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर विधानसभा के लिए टिकट दिया गया है. सोमवार को जनसुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. वहीं महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, इस वजह से कांग्रेस सहित गठबंधन की अन्य पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि ने आरजेडी में 100 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर लेने की बात कही गई है. पूरी जानकारी सीट बंटवारे के ऐलान के बाद सामने आएगी.