Bulandshahr Rape Case: 6 साल की मासूम के साथ 45 साल के अधेड़ ने की दरिंदगी, योगी की पुलिस ने कर डाला एनकाउंटर

Rahul Jadaun 28 May 2025 05:02: PM 1 Mins
Bulandshahr Rape Case: 6 साल की मासूम के साथ 45 साल के अधेड़ ने की दरिंदगी, योगी की पुलिस ने कर डाला एनकाउंटर

Bulandshahr Rape Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में पड़ने वाली खुर्जा देहात कोतवाली इलाके से एक इंसानिय को शर्मसान करने वाली खबर मंगलवार के दिन सामने आई थी, जब क 45 साल के अधेड़ व्यक्ति ने पड़ौस में ही रहने वाली 6 साल की मासूम को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था, इस दुष्कर्मी ने पहले बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने घर में बुलाया और फिर वहां अपनी बच्ची जैसी इस मामसू के साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो उसने अपनी मां को सारी बात बता दी. जिसके बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते  हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस हैवान का एनकाउंटर कर डाला.

मंगलवार की शाम को मिली थी शिकायत

पुलिस को मंगलवार की शाम को शिकायत मिली थी कि रवींद्र नाम के व्यक्ति ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है, जब इसकी कुंडली खंगाली गई तो इसका पुराना आपराधिक इतिहास भी पुलिस को मिला, जानकारी के मुताबिक रवींद्र के घर में कोई नहीं रहता, उसकी पत्नी गाजियाबाद में रहती है. और घर पर अकेले होने का फायदा उठा कर ही उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, जैसे ही पुलिस को इसके खिलाफ शिकायत मिली तो पुलिस तुरंत ही रवींद्र की तलाश में जुट गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में नगला चीती गांव में दबीश दी गई, यहां एक नलकूप पर आरोपी छिपा हुआ था, जब पुलिस इसे पकड़ने के लिए बढ़ी तो ये पुलिस पर गोली चलाता हुआ भागने की कोशिश करता है, जिसका जवाब पुलिस ने भी गोलियों से ही दिया. पुलिस की एक गोली रवींद्र के पैर में लगी, जिससे वो घायल हो गया. घायल हालत में इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किये हैं. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आसपास के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली है, लोग खुश हैं कि केवल 12 घंटे के अंदर ही एक रेप का आरोपी पकड़ा गया है.

 

Bulandshahr Rape Case 6-Year-Old Minor Assault 45-Year-Old Rapist Yogi Govt Action Police Encounter

Recent News