NEET पेपर में लीक मामले में विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के द्वारा देशभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच बिहार में CBI को बड़ी सफलता हाथ लगी है. CBI ने यहां से दो लोगों को हिरासत में लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई से जुड़े अधिकारियों ने गुरुवार को बिहार के राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की और मनीष कुमार व आसुतोष कुमार नाम के 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया.
दोनों आरोपियों पर NEET परीक्षा से पहले छात्रों को अंजान जगह पर ले जाने और लीक किया हुआ पेपर और आंसर शीट देने का आरोप है. ज्ञात रहे कि 4 जून को नीट यूजी का परिणाम जारी किया गया था, जिसके बाद से ही परीक्षा में धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए थे और तब से लेकर अब तक लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी बीच आज दिल्ली स्थित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ऑफिस में कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन NSUI ने पहुंचकर हंगामा किया और नीट परीक्षा रद्द कराने की मांग की.
करीब 100 की संख्या में NTA दफ्तर में घुसे छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में ताला लगा दिया. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पें भी हुई. प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज सिर्फ दिल्ली स्थित एनटीए के दफ्तर में ताला लगा है, आने वाले दिनों में पूरे देश में NTA के ऑफिसों में ताला लगाया जाएगा.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए एनटीए को बंद करने की माग की. बता दें कि पेपर लीक के मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार को जेएनयू छात्र संघ ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफे की मांग की थी. इस दौरान जंतर-मंतर से कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था.