BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपई सोरेन का आया बयान, बताई दिल्ली आने की असली वजह

Global Bharat 20 Aug 2024 08:32: PM 3 Mins
BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपई सोरेन का आया बयान, बताई दिल्ली आने की असली वजह

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सियासत तेज है. इस सियासत का सिलसिला तब शुरू हुआ जब चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बगावती पोस्ट लिखा था. चंपई सोरेन ने अपने पोस्ट में जेएमएम द्वारा अपमानजनक व्यवहार किए जाने की बात कही थी, जिसके बाद चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई थी.

इन चर्चाओं के बीच खुद चंपई सोरेन ने सामने आकर सारी तस्वीर साफ कर दी है साथ ही दिल्ली आने की असली वजह भी बताई है. भाजपा में शामिल होने की बात पर चंपई सोरेन ने फिर कहा है कि वह निजी काम के लिए यहां आए थे. उन्होंने कहा कि यहां हम अपने बच्चे से मिलने आए थे.

चंपई सोरने ने कहा कि यहां किसी से मुलाकात नहीं हुई. इस दौरान जेएमएम पार्टी से नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमने पहले ही बता दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात और बातचीत को केकर चंपई सोरेन ने कहा कि उनसे कोई मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है.

बता दें कि भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Former Chief Minister of Jharkhand Champai Soren) दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने बयान दिया था कि आज दिल्ली पहुंचे पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने एयरपोर्ट पर कहा कि मैं नीजि काम से यहां आया हूं ना कि बीजेपी (Champai Soren) में शामिल होने. उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर चंपई सोरेन ने कहा कि आप लोग जैसे सवाल कर रहे हैं, उसपर हम क्या बोल सकते हैं. मैंने पहले ही बोल दिया है कि यह हमारा नीजि दौरा है और हम अभी जहां हैं वहीं रहेंगे.

क्या कोलकाता में बीजेपी नेता सुवेंदु से हुई मुलाकात?

कोलकाता में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (BJP leader Suvendu Adhikari) से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वहां हमारी किसी से भी मुलाकात नहीं हुई है. मैं अभी नीजि काम से दिल्ली आया हूं और आगे क्या होगा बाद में बताया जाएगा. इतना जवाब देने के बाद चंपई सोरेन सीधे झारखंड भवन के लिए रवाना हो गए. यहां उनके नाम से तीन कमरे बुक किए गए हैं. बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन के साथ उनके स्टाफ के कुछ लोग भी आए हैं.

JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने चर्चा को बताया अफवाह

उधर JMM प्रवक्ता मनोज पांडे (JMM spokesperson Manoj Pandey) ने बताया कि चंपई सोरेन का बीजेपी में शामिल होना अफवाह (Rumor of Champai Soren joining BJP) है, वह कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने चंपई सोरेन को क्रांतिकारी शख्स बताया है. वहीं झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश महतो (Congress President Kailash Mahato) ने बताया कि चंपई सोरेन ईमानदार व्यक्ति हैं. जब संकट की घड़ी थी, तब उनको पार्टी की जिम्मेदारी दी गई थी. वह गुरुजी  यानी शिबू सोरेन के प्रति ईमानदार रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद संजय सेठ ने ये कहा...

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री और रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ (Union Minister of State and Ranchi BJP MP Sanjay Seth) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो रहे हैं कि नहीं. लेकिन इतना जरूर है कि वह एक अच्छे राजनेता हैं. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन को जिस प्रकास से गद्दी से उतारा गया था, वह ठीक नहीं था. वे अपने पद और कार्य बेहतर तरीके से कर रहे थे.

वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि चंपई सोरेन दिल्ली आने से पहले कोलकाता गए थे. जहां उन्होंने एक होटल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी. जिसके बाद वह आज सुबह दिल्ली आए हैं. ऐसी अटकलें है कि वह यहां भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल से आने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही चंपई सोरेन के नाराज होने की चर्चा हो रही थी.

Recent News