जयपुर: पहलगाम में हुआ आतंकी हमले का जहां पूरे देश में एकतरफा विरोध किया जा रहा है. वहीं राजस्थान के जयपुर से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है. जहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और पोस्टर लगाने पर मुस्लिम पक्ष के लोग भड़क गए. मस्जिद के बाहर आकर रोड़ जाम कर दिया. और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
बीजेपी विधायक ने निकाली थी रैली
दरअसल बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पाकिस्तान के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया था. इस रैली में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, साथ ही जगह-जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद वाले पोस्टर भी चिपका रहे थे. लेकिन इसी दौरान एक मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लगा दिये, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और बड़ी संख्या में मस्जिद के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान इन सब लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. मुस्लम पक्ष ने ऐलान कर दिया कि जब तक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे.
कांग्रेस नेताओं का समझाना हुआ बेकार
जानकारी के मुताबिक बड़ी चौपड़ पर इकट्ठा हुए इन लोगों से कांग्रेस नेता मोहम्मद रफीक खान और अमीन कागजी ने भी काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ये लोग नहीं माने, और बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे. जिसके बाद कांग्रेस विधायकों और मस्जिद कमेटी के मेंबर्स ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात करके उचित कार्रवाई की मांग उठाई. इसके बाद जब मुस्लिम लोगों को बताया गया कि बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. उसके बाद ही हंगामा कर रहे लोग वहां से हटे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो में बालमुकुंद आचार्य अपने समर्थकों के साथ मस्जिद के बाहर दिख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के लोग भी मौजूद हैं. इसी जगह पर पूरा विवाद हुआ था जहां उन लोगों ने मस्जिद के बाहर पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लगाए थे लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को ये पोस्टर लगाना रास नहीं आया. और उन्होंने विरोध करते हुए इन प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है.