Chhattisgarh: BJP ने की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट...

Global Bharat 26 Jan 2025 05:41: PM 1 Mins
Chhattisgarh: BJP ने की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट...

Chhattisgarh Urban Body Election: छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh BJP) ने रविवार को सभी 10 नगरीय निकाय चुनावों के लिए महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में अपने उम्मीदवारों का चयन किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव (BJP State President Kiran Dev) ने मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda) की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिका निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है.

रायपुर से मीनल चौबे बनी उम्मीदवार

भाजपा की ओर से जारी इस लिस्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जगदीश रामू वोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से राम नरेश राय को उम्मीदवार बनाया गया है.

जानकारी के अनुसार, सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इन प्रत्याशियों का चयन किया गया है. सभी प्रत्याशियों का अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत जनसमर्थन है. बता दें, छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की भाजपा ने लिस्ट जारी की है.

47 उम्मीदवारों के नामों का हुआ ऐलान

कुल 47 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसके अलावा, भाजपा नगर पंचायत चुनाव के लिए कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान भी जल्द कर सकती है. छत्तीसगढ़ में अब सबकी नजर नगर पंचायत चुनाव को लेकर जारी होने वाली लिस्ट पर होगी. इसके साथ-साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का भी इंतजार है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. 

chhattisgarh bjp mayor candidates name chhattisgarh news bjp candidate list

Description of the author

Recent News