Bijapur Naxal violence: छत्तीसगढ़ के गांव में पहुंचे नक्सली, एक-एक कर तीन लोगों को इकट्ठा किया और फिर बरसा दीं गोलियां...

Rahul Jadaun 17 Jun 2025 09:44: PM 1 Mins
Bijapur Naxal violence: छत्तीसगढ़ के गांव में पहुंचे नक्सली, एक-एक कर तीन लोगों को इकट्ठा किया और फिर बरसा दीं गोलियां...

Bijapur Naxal violence: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गांव पेद्दा कोरम अचानक में अचानक हाहाकर मच जाता है, जहां लोग आराम से जिंदगी जी रहे थे वहां मौत का कोहराम मच जाता है. क्योंकि इस गांव में पहुंच कर नक्सली एक के बाद एक तीन ग्रामीणों की जान ले लेते हैं, बड़ी ही बेरहमी के साथ इन ग्रामीणों को मार दिया जाता है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है, और पुलिस की टीम इन नक्सलियों की तलाश में जुट जाती है

पेद्दा कोरम गांव में हुआ हत्याकांड

ये पूरा घटनाक्रम बीजापुर के पेद्दा कोरम गांव हुआ है, जहां से पुलिस को सूचना मिलती है कि नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है, हालांक ये हत्या किस वजह से हुई है ये बात तो अभी तक साफ नहीं हो सकी है, लेकिन इस बात की संभवाना जरूरी जताई जा रही है हो सकता है कि पुलिस के लिए मुखबिरी करन के शक में भी दिया गया हो, लेकिन इस घटना के बाद आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्ना ने खुद इस घटना की पुष्टि की है, बता दें कि पिछले काफी समय से लगतार एंटी नक्सल ऑपरेशन काफी तेजी के साथ चल रहे हैं, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने खुद 2026 में देश को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने का ऐलान भी किया है, ऐसे में ये घटना इन नक्सलवादियों की छटपटाहट को पूरी तरह से दर्शा रही है.

पुलिस ने साफ कर दिया है कि मानसून के महीनों में भी ऐंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेंगे, किसी भी हाल में नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो खुद सरेंडर कर देंगे तो ठीक है वरना फिर पुलिस को भी बल का इस्तमाल करना ही होगा.

Bijapur Naxal violence Chhattisgarh Naxal attack Pedda Korma village killing Naxals kill villagers Anti-Naxal operation in monsoon

Recent News