बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेड़ को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन

Global Bharat 19 Aug 2024 07:08: PM 1 Mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेड़ को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन

सोमवार को देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. इसी बीच बिहार की राजधानी पटना में खास पहल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रक्षा बंधन को सेलिब्रेट किया. सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ को राखी बांधकर इसके महत्व को समझाया. इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.

बता दें कि वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार का पेड़ को राखी बांधना पेड़ों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता को दर्शाता है. इसे लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शोसल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया है.

उन्होंने लिखा कि रक्षाबंधन के अवसर पर पटना स्थित ''राजधानी वाटिका'' में आयोजित 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह' में CM नीतीश कुमार के साथ शामिल होकर पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर, पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने सहित अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पेड़ को राखी बांधें और पौधों की सुरक्षा का दायित्व उठाएं.

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा हर वर्ष बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जाता है, जिसे इस वर्ष भी मनाया गया. उन्होंने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा जूरूरी है और उसी को लेकर बिहार में वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद लोगों ने भी पेड़ों को राखी बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया.

लोगों से अपील की गई कि वे आगे आएं, संकल्प लें और पेड़ों की सुरक्षा के लिए योगदान दें. विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस वर्ष बिहार में 4 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है और अभी करीब 2 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं.

Recent News