अयोध्या में बच्ची से हैवानियत के आरोपी पर गरजा CM योगी का बुलडोजर, अवधेश-अखिलेश ने क्या कहा?

Global Bharat 03 Aug 2024 06:30: PM 2 Mins
अयोध्या में बच्ची से हैवानियत के आरोपी पर गरजा CM योगी का बुलडोजर, अवधेश-अखिलेश ने क्या कहा?

अयोध्या गैंगरेप केस को लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. तो वहीं अब इस बीच मुख्य आरोपी सपा नेता की बेकरी पर बुलडोजर चल गया है. बताया जा रहा है कि यह बेकरी सरकारी भूमि और एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि को अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई थी और बच्ची के साथ इसी बेकरी में गैंगरेप करने का आरोप लगा था, जिसके बाद प्रशासन ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है. अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी के खिलाफ ये सख्त एक्शन लिया गया.

अखिलेश यादव ने की DNA टेस्ट की मांग

इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रेप केस को लेकर बड़ी मांग कर दी है. अखिलेश यादव ने कहा है कि दुष्कर्म जैसी घटनाओं में डीएनए टेस्ट होनी चाहिए और अगर आरोप झूठे साबित होते हैं तो उस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में जिन पर आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट करवाकर इंसाफ किया जाना चाहिए न कि आरोप लगाकर राजनीति की जाए. सपा प्रमुख ने कहा है कि जो भी दोषी हैं उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा मिलनी चाहिए और अगर टेस्ट में आरोप झूठे निकलते हैं तो उन अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए, जो इसमें शामिल हैं और यही न्याय की भी मांग है.

सांसद अवधेश ने भी अखिलेश की बात को दोहराया

साथ ही फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इस मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जाना चाहिए, इसलिए जरूरी है कि मामले में डीएनए टेस्ट कराया जाए. उन्होंने कहा सपा पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है. उन्होंने आरोपी के साथ संबंध पर कहा है कि रोज कम से कम 500 लोग मिलने आते हैं और फोटो खिंचवाते हैं. वहीं जहां तक घटना का सवाल है यह बहुत दर्दनाक और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस घटना की निंदा जितनी भी की जाए कम है. अवधेश प्रसाद ने मांग की है कि इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं, उसकी जांच की जाए और सत्य का पता लगाया जाना चाहिए. उन्होंने पुलिस से कहा कि वह निष्पक्ष होकर जांच करे और दूध का दूध, पानी का पानी करें.

बसपा प्रमुख मायावती ने सपा पर साधा निशाना 

इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव को डीएनए वाले बयान पर घेरा है. उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया है कि सपा सरकार में ऐसे कितने टेस्ट हुए अखिलेश यादव बताए. मायावती ने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं.

Recent News