खाद से परेशान थे किसान, तभी कलेक्टर से मिलने पहुंचे BJP विधायक, बात हाथापाई तक पहुंच गई

Abhishek Shandilya 27 Aug 2025 07:43: PM 1 Mins
खाद से परेशान थे किसान, तभी कलेक्टर से मिलने पहुंचे BJP विधायक, बात हाथापाई तक पहुंच गई

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कलेक्टर और BJP के विधायक भिड़ गए, विधायक जी अपने दल-बल के साथ पहुंचे थे, कलेक्टर साहब अपने आवास पर दिखाई दे रहे हैं, तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये मामला बहुत बड़ा है! बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा किसी बात से गुस्से में हैं! जबकि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के चेहरे पर किसी बात की चिंता है! दरअसल, भिंड में किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके विरोध में वो कलेक्टर के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे...किसानों के समर्थन में स्थानीय बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा भी वहां पहुंचे...जब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अपने सुरक्षा गार्डों के साथ उनसे बात करने के लिए बाहर आए, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई....बहस के दौरान, विधायक कुशवाहा ने कलेक्टर को गाली देना और 'चोर' कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया....वीडियो में दिख रहा है कि विधायक ने गुस्से में कलेक्टर की तरफ मुक्का तानते हुए उन पर हाथ उठाया...

बहस के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विधायक से कहा, "मैं चोरी नहीं चलने दूंगा." इस पर विधायक कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा, "तू रेत चोर, तू सबसे बड़ा चोर है...तू सरेआम वसूली कर रहा है...प्राइवेट आदमी से नौकरी करवा रहा है."

असली बात तो ये है कि किसानों के नाम पर कलेक्टर औम बीजेपी विधायक भिड़ गए हैं, किसान मतलब शिवराज सिंह चौहान, वो खुद तो किसान हैं साथ में देश के कृषि मंत्री भी हैं, भिंड की ये तस्वीर वायरल हो चुकी है? इसमें कलेक्टर किस चोरी की बात कर रहे हैं, और बीजेपी विधायक किसलिए कलेक्टर को सबसे बड़ा चोर बता रहे हैं, ये बसे बड़ा सवाल है? हालांकि कुछ तस्वीरों को देखिए? क्या ये वो किसान हैं जिन्हें खाद सच में नहीं मिला या फिर विधायक के लोग हैं? क्या कलेक्टर को मुक्का दिखाना ठीक है? और विधायक को किसानों के नाम पर सियासत चमकाने का मौका कैसे मिला?

दूसरी तरफ कुछ सवाल जिलाधिकारी को लेकर भी उठते हैं. भिंड हीं नहीं देश के कई हिस्सों में खाद को लेकर नाराज़गी है, तो DM ने खुद किसानों से बात क्यों नहीं की? जाहिर तौर पर CM मोहन यादव इसकी जांच करवाएंगे तो चौंका देने वाला मामला सामने आ सकता है...

Lack of fertilizer Collector Sanjeev Shrivastava Collector BJP MLA clashed Narendra Singh Kushwaha

Recent News