मुस्लिम युवक से शादी करने वाली थी युवती, कोर्ट में टाइप हो रहा था एग्रीमेंट, तभी पहुंची भीड़ ने दोनों की कर दी धुनाई

Amanat Ansari 24 Sep 2025 05:30: PM 1 Mins
मुस्लिम युवक से शादी करने वाली थी युवती, कोर्ट में टाइप हो रहा था एग्रीमेंट, तभी पहुंची भीड़ ने दोनों की कर दी धुनाई

रतलाम: मध्य प्रदेश के जावरा स्थित अदालत परिसर में मंगलवार को एक विवादास्पद घटना ने सनसनी फैला दी. एक 19 वर्षीय विवाहित हिंदू युवती और 21 वर्षीय मुस्लिम युवक वकील के कक्ष में शादी का अनुबंध तैयार करवा रहे थे, तभी उग्र भीड़ ने धावा बोल दिया. दोनों पर जमकर लाठियां बरसाई गईं. घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया है, और पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले के सीतामऊ निवासी यह युवती अपने पहले पति से अलग होने के बाद नीमच के साहिल खान नामक युवक से विवाह बंधन में बंधने की तैयारी कर रही थी. दोनों वकील के चैंबर में एग्रीमेंट टाइप करवा रहे थे, जब युवती के परिजनों को भनक लग गई. परिवार के सदस्यों ने स्थानीय हिंदू संगठनों के समर्थन से कोर्ट पहुंचकर हंगामा मचा दिया. भीड़ ने दोनों को पीटा, विवाह दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

मौके पर पहुंची पुलिस ने हड़बड़ी में दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और जावरा थाने ले गई. युवती के बयान से पता चला कि वह पहले से ही वैवाहिक जीवन से असंतुष्ट थी और नया रिश्ता जोड़ रही थी. साहिल खान मूल रूप से जावरा का निवासी है, लेकिन नीमच में रहता है. इधर, थाने के बाहर 'लव जिहाद' की अफवाह फैलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गए. हिंदू संगठनों ने युवक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और उसे जेल भेजने की मांग की.

जावरा के सीएसपी युवराज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. युवती के परिवार ने मंदसौर थाने में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है, और वहां से जांच टीम सीतामऊ पहुंच चुकी है. पुलिस ने साहिल खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि युवती को उसके माता-पिता की हिफाजत में सौंप दिया गया. मंदसौर पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर लिया गया है.

घटना के बाद शहर के बाजारों में दुकानें जल्दी बंद हो गईं, और सड़कों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. अधिकारियों ने अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों पर भरोसा न करें. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी. 

Ratlam News Ratlam Crime Hindi Muslim Dispute Hindu Muslim Marriage

Recent News