नवरात्रि विसर्जन के जुलूस पर हमला, चार लोग घायल; हिंदू संगठनों भारी उबाल!

Amanat Ansari 02 Oct 2025 01:55: PM 1 Mins
नवरात्रि विसर्जन के जुलूस पर हमला, चार लोग घायल; हिंदू संगठनों भारी उबाल!

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नयाखेड़ा गांव में नवरात्रि के पावन उत्सव के दौरान एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. विसर्जन जुलूस पर कथित तौर पर कुछ मुस्लिम युवकों ने पत्थर फेंककर हमला बोल दिया, जिसमें चार हिंदू श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए. हमले में मां दुर्गा की एक छोटी मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में भारी रोष फैल गया है.

घटना बुधवार को हुई, जब श्रद्धालु मां रानी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया, "हम शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाल रहे थे, अचानक पत्थरों की बौछार शुरू हो गई." वहीं, दीपेश चौहान ने आरोप लगाया कि "जैसे ही हम गली में पहुंचे, मस्जिद के पास लाइटें बंद कर दी गईं और नौ-दस लोगों ने संगठित रूप से हमला कर दिया."

जख्मियों ने तुरंत नावरा पुलिस चौकी में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. चौकी इंचार्ज हेमेंद्र चौहान ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हालात संभाले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धार्मिक हिंसा के आरोपों के तहत कार्रवाई की बात कही है.

हिंदू संगठनों के नेता शंकर चौहान ने कहा, "हमें पत्थरों से निशाना बनाया गया, जिसमें पैर पर गंभीर चोट आई. अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई न हुई, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम करेंगे." इस बयान के बाद गांव में माहौल और तनावपूर्ण हो गया है. प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है, जबकि इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि शांति बनी रहे.

Burhanpur Massive uproar Stone pelting during idolimmersionprocession

Recent News