राहुल गांधी के भगवान राम पर बयान से बढ़ा विवाद, बीजेपी ने बताया ''हिंदू विरोधी''

Amanat Ansari 04 May 2025 01:28: PM 2 Mins
राहुल गांधी के भगवान राम पर बयान से बढ़ा विवाद, बीजेपी ने बताया ''हिंदू विरोधी''

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक सवाल के जवाब में राहुल ने भगवान राम को "पौराणिक चरित्र" (मिथोलॉजिकल फिगर) बताया. इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी को "राम विरोधी" और "हिंदू विरोधी" करार दिया. बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदू धर्म के खिलाफ मानसिकता रखने का आरोप लगाया. यह विवाद 4 मई 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जब बीजेपी नेताओं ने राहुल के बयान का वीडियो क्लिप शेयर किया.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ब्राउन यूनिवर्सिटी के वॉटसन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां उनसे सवाल पूछा गया कि हिंदू राष्ट्रवाद के दौर में ऐसी धर्मनिरपेक्ष राजनीति कैसे बनाई जाए जो सभी समुदायों को अपनाए. इसके जवाब में राहुल ने कहा कि भारत के महान समाज सुधारक और विचारक कभी कट्टर नहीं रहे. उन्होंने बीजेपी की विचारधारा को हिंदू धर्म से अलग बताया. राहुल ने कहा, "हमारे सभी पौराणिक चरित्र, जैसे भगवान राम, दयालु और क्षमाशील थे. मैं बीजेपी की सोच को हिंदू धर्म नहीं मानता. मेरे लिए हिंदू धर्म ज्यादा समावेशी, स्नेहपूर्ण, सहनशील और खुला है. हर राज्य और समुदाय में ऐसे लोग रहे हैं, जिन्होंने इन विचारों के लिए जिया और मर गए. गांधीजी इसका उदाहरण हैं." उन्होंने बीजेपी को "फ्रिंज ग्रुप" (हाशिए का समूह) बताते हुए कहा कि उनके पास सत्ता और धन है, लेकिन वे भारतीय विचारकों का प्रतिनिधित्व नहीं करते.

बीजेपी ने किया पलटवार

राहुल के बयान पर बीजेपी नेताओं ने तुरंत हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हिंदुओं और भगवान राम का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गया है. जिन्होंने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, 'हिंदू आतंक' जैसे शब्द गढ़े, और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गए, वे अब भगवान राम को पौराणिक बता रहे हैं. यह कांग्रेस का राम विरोधी और हिंदू विरोधी चेहरा दिखाता है."

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "कांग्रेस हिंदू आस्था का मजाक उड़ाती है. चुनाव के समय सनातन धर्म से प्यार दिखाने वाली कांग्रेस अब भगवान राम पर सवाल उठा रही है." बीजेपी नेता सीआर केसवन ने 2007 में यूपीए सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि वाल्मीकि रामायण में भगवान राम के ऐतिहासिक प्रमाण नहीं हैं.

कांग्रेस और राम मंदिर विवाद

बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर राम मंदिर निर्माण का विरोध करने का भी आरोप लगाया. बीजेपी ने दावा किया कि राहुल और सोनिया गांधी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए, जो उनकी "हिंदू विरोधी" मानसिकता को दर्शाता है. उधर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय राहुल के संसद में मनुस्मृति को लेकर दिया गए बयान को लेकर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से किया निष्कासित, ''मनु स्‍मृति'' को लेकर दिया था विवादित बयान

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर पर हुआ जानलेवा हमला, गुजरात के युवक ने की गला दबाकर जान लेने की कोशिश

यह भी पढ़ें: LOC पर BSF की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर

Rahul Gandhi Lord Ram Hinduism BJP Congress Ram Mandir

Recent News