दीपेंद्र हुड्डा ने BJP सरकार पर किया बड़ा प्रहार, कल अमित शाह ने साधा था निशाना

Global Bharat 17 Jul 2024 01:30: PM 2 Mins
दीपेंद्र हुड्डा ने BJP सरकार पर किया बड़ा प्रहार, कल अमित शाह ने साधा था निशाना

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hooda) ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों का साथ मिल रहा है समर्थन मिल रहा है. आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा प्रदेश में है. देश में सबसे ज्यादा अपराध आज हरियाणा प्रदेश में है. सबसे ज्यादा नशा पंजाब से भी ज्यादा नशा आज हरियाणा में बढ़ गया है. आज गरीब के अधिकारों से उसको वंचित किया गया है. गरीब की सारी योजनाओं को बंद करने का काम सरकार ने हरियाणा में किया है. किसान के साथ अत्याचार हो रहा है, लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है.

गौरतलब हो कि हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) होने हैं, जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस की तरफ से जहां ‘हिसाब मांगे हरियाणा’ अभियान  चलाया गया है, वहीं बीजेपी के केंद्रीय नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. कल ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था और कांग्रेस पर निशाना साधा था.

अमित शाह ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने कार्यकाल के दौरान किए गए भ्रष्टाचार का हिसाब देना चाहिए. "बनिया का बेटू हूं, पाई-पाई का हिसाब लेकर चलता हूं" कहते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा हर चीज का हिसाब रखती है. "हुड्डा साहब, मैं हिसाब लेकर आया हूं, आप क्या मांगेंगे? मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप हमारे 10 साल के काम और कांग्रेस के 10 साल के काम का ब्योरा लेकर जनता के बीच जाएं.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता 6,250 ग्राम पंचायतों में जाकर हमारे विकास कार्यों का लेखा-जोखा देंगे. अमित शाह ने आगे कहा, "वे (कांग्रेस) 10 साल तक केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सरकार में रहे, लेकिन उन्होंने हरियाणा के लिए केवल 41,000 करोड़ रुपये मंजूर किए. जब पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर सत्ता में आए, तो हमने हरियाणा के लिए 2.69 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए. क्या आप कम नौकरियां देने, जातिवाद, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का हिसाब दे सकते हैं? हमारे पास हर गांव का हिसाब है.हमारी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य की 6250 ग्राम पंचायतों में जाएंगे और हमारे काम का हिसाब देंगे. हुड्डा साहब, आपको अपना हिसाब देना है, हमें नहीं."

इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में आए थे... लंबे समय से जो समस्याएं थी उसका समाधान भी किया है. जिस तरह से कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा 'हिसाब मांगे यात्रा' कर रहे हैं, आज गृह मंत्री अमित शाह ने हर गांव का हिसाब देते हुए कहा कि हम हर गांव का हिसाब देंगे कि हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में हर गांव में कितना पैसा खर्च किया है. भूपेंद्र हुड्डा भी अपना हिसाब लेकर हर गांव में जाएं. हम हिसाब देने के लिए तैयार हैं, वो भी अपना हिसाब दें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या काम किए हैं.

Recent News