रांची में डीजे संचालक को गोली मारने का लाइव वीडियो वायरल, आरोपी को बिहार से किया गया गिरफ्तार

Global Bharat 27 May 2024 07:07: PM 1 Mins
रांची में डीजे संचालक को गोली मारने का लाइव वीडियो वायरल, आरोपी को बिहार से किया गया गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल यहां एक बार में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने डीजे संचालक को गोली मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं गोली मारने वाले आरोपी को बिहार के गया से गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि बिल्कुल पास से डीजे संचालक को गोली मारी गई है, जिसके बाद डीजे संचालक तड़पने लगता है और उसकी मौत हो जाती है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब एक बजे चार अपराधी बार में घुस गए और बार के डीजे संदीप उर्फ सैंडी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल संदीप को तुरंत रिम्स भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोमवार की सुबह-सुबह रांची सिटी डीएसपी वी रमन, चुटिया थाने की पुलिस के साथ बार पहुंचे और मामले की जांच की. फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बार में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रविवार रात कुछ चार-पांच युवक शराब पी रहे थे, इसी दौरान उनका डीजे संदीप और बार के कुछ अन्य कर्मचारियों से विवाद हो गया.

विवाद के बाद झड़प भी हुई लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद बार में शराब पी रहे पांचों युवक वापस आए, उस वक्त बार बंद था. डीजे संदीप और अन्य कर्मचारी बार से निकल रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला हुआ.

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने रायफल लेकर आता है और संदीप के सीने में गोली मार देता है. इसके बाद उन्होंने बार के अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Recent News