Donald Trump Controversy: व्हाइट हाउस में ट्रंप से भिड़े अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा, बोले- हम आपको प्लेन गिफ्ट नहीं दे सकते

Rahul Jadaun 22 May 2025 01:58: PM 1 Mins
Donald Trump Controversy: व्हाइट हाउस में ट्रंप से भिड़े अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा, बोले- हम आपको प्लेन गिफ्ट नहीं दे सकते

Donald Trump Controversy: अमेरिकी दौरे पर पहुंचे साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच व्हाइट हाउस में 21 मई को तीखी नोंकझोक देखने को मिली, जब ट्रंप ने  एक वीडियो दिखाते हुए कहा आपके यहां गोरे किसानों का नर संहार हो रहा है, तब रामफोसा ने कहा ये आरोप झूठे हैं, तंज कसते हुए कहा हमारे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है, जिस पर ट्रंप ने कहा काश आपके पास होता तो ले लेता. दरअसल बीते दिनों ट्रंप को कतर ने 34 हजार करोड़ का प्लेन गिफ्ट किया है, जो सोने के महल जैसा दिखता है. इससे पहले ट्रंप की नोंकझोक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से हुई थी, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.

लगातार विवादों में घिर रहे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा राष्ट्रपति बने हैं उसके बाद से उनकी नितियों पर और फैसलों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि ट्रंप कोई भी स्पष्ट नीति नहीं बना पा रहे हैं. उनके बयान भी इसी तरह सवालों के घेरे में खड़े हो रहे हैं. वो पहले कोई बयान देते हैं फिर बयान से पलट जाते हैं, भारत-पाकिस्तान विवाद में भी इसी तरह से ट्रंप ने टांग अड़ाने की कोशिश की थी, जिसके बाद भारत ने अमेरिका को कड़ा जवाब भी दिया था, बाद में बैकफुट पर जाकर ट्रंप ने ट्वीट किया था कि सीजफायर में मेरा कोई योगदान नहीं है. हालांकि इसके बाद से लगातार ट्रंप भारत विरोधी बयानबाजी करते हुए भी दिखाई दिये हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है के ट्रंप का ये कार्यकाल अमेरिका के सभी राष्ट्रपतियों में सबसे ज्यादा विवादास्पद के साथ देश को मुसीबतों में ढकेलने वाला भी हो सकता है.

Donald Trump Controversy white house news america saoth africa ramfosa trump tread war

Recent News