DRDO गेस्ट हाउस में बैठकर ISI को भेज रहा था गोपनीय जानकारी, गिरफ्तार होते ही मचा हड़कंप

Amanat Ansari 13 Aug 2025 10:28: AM 1 Mins
DRDO गेस्ट हाउस में बैठकर ISI को भेज रहा था गोपनीय जानकारी, गिरफ्तार होते ही मचा हड़कंप

जयपुर: राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने मंगलवार को जैसलमेर के चंदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया. एक सप्ताह पहले उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के संदेह में हिरासत में लिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में उनके खिलाफ सबूत मिले, जिसके आधार पर उन पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया.

ISI को दी संवेदनशील जानकारी

खुफिया महानिरीक्षक (सुरक्षा) विष्णुकांत ने बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी महेंद्र सिंह अपने पाकिस्तानी हैंडलर को गोपनीय जानकारी भेज रहे थे. उन्होंने कहा, "यह सामने आया कि सिंह DRDO वैज्ञानिकों और भारतीय सेना के अधिकारियों के चंदन फील्ड फायरिंग रेंज के दौरे की जानकारी दे रहे थे. इसके अलावा, उन्होंने मिसाइल और अन्य हथियारों के परीक्षण से संबंधित डेटा भी साझा किया."

चार-पांच साल से गेस्ट हाउस की जिम्मेदारी

सिंह पिछले चार-पांच वर्षों से DRDO के गेस्ट हाउस का प्रबंधन संभाल रहे थे. उन पर रणनीतिक सैन्य गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी ISI को देने का संदेह है. यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे को उजागर करती है और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को दर्शाती है.

jaisalmer spying jaisalmer drdo pakistan spy arrest isi spy arrest

Recent News