छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन को अंजाम दिया है और 8 नक्सिलयों को मार गिराया गया है. वहीं एक जवान के घायल होने की भी खबर है. बता दें कि सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है और मुठभेड़ चल रही है. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
इसी बीच सुरक्षाबल के एक जवान के भी शहीद होने की खबर मिल रही है. वहीं दो जवान के घायल होने की भी जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि बस्तर जिले के अबुझमाड़ के जिस इलाके में मुठभेड़ चल रही है, वह पूरा इलाका पहाड़ों से घिरा हुआ है.
यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों के छुपे होने की जानकारी मिल रही है. अभी तक मिली जानकारी के अुनसार, 8 नक्सली मारे गए हैं और एक जवान भी शहीद हुआ है और दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.
SP प्रभात कुमार ने ये बताया...
बताया गया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों के बड़ी सफलता हाथ लगी है. अबूझमाड़ में मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे गये हैं. वहीं एक जवान भी शहीद हुआ है और 2 जवाल घायल हैं.
SP प्रभात कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले हमारे पास सूचना थी जिसके आधार पर 4 जिलों से सुरक्षाकर्मियों ने खोज अभियान चलाया. पिछले 2 दिनों से मुठभेड़ जारी थी. आज सुबह जब मुठभेड़ खत्म हुई तब हमें 8 हथियारबंद और वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए. घटना में हमारे एक जवान की भी मौत हुई है और 2 जवान घायल हैं.