IPL vs PSL : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विवाद के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका

Ajay Thakur 29 Nov 2024 12:29: PM 1 Mins
IPL vs PSL : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विवाद के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका

चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद ने पाकिस्तान को गंभीर झटका दिया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसी फ्रेंचाइजी लीग में भाग लेने से मना कर दिया है. एक अफवाह के अनुसार, अब इंग्लैंड के खिलाड़ी दुनिया भर की दूसरी फ्रेंचाइजी लीगों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे, हालांकि भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अलग नियम हैं.

ईसीबी के CEO रिचर्ड गोल्ड ने द टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, "इन्हें इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है और यहां होने वाली प्रतियोगिताओं को बड़ा स्तर देना है." उन्होंने आगे कहा, "हमारे खिलाड़ियों और पेशेवर काउंटी टीमों को हमारे NOC (No Objection Certificate) न जारी करने से स्पष्टता मिल जाएगी. इस नीति के तहत हम उन खिलाड़ियों को पूरी सहायता प्रदान कर सकेंगे जो अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं और अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं."

रिचर्ड गोल्ड ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इंग्लैंड में होने वाली प्रतियोगिताएं बाहरी फ्रेंचाइजी लीग के बहिष्कार से प्रभावित न हों. इसके अलावा, इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते, उन्हें घरेलू सफेद गेंद के मैचों में भाग लेना अनिवार्य होगा. उन्हें किसी अन्य टी20 लीग के लिए घरेलू मैचों से छुट्टी नहीं दी जाएगी.

PSL और IPL की टक्कर

पाकिस्तान सुपर लीग आमतौर पर फरवरी या मार्च में होती है, लेकिन इस साल यह अप्रैल या मई में हो सकती है. इसका कारण यह है कि पाकिस्तान को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी फरवरी या मार्च में आयोजित करनी है. वहीं, 2025 आईपीएल 14 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा. इस प्रकार, आईपीएल और पीएसएल के मैचों का समय लगभग एक जैसा होगा, जो अप्रैल और मई में होगा.

इस बदलाव से पाकिस्तान और भारत की क्रिकेट लीगों के बीच मुकाबला और भी रोचक हो सकता है, क्योंकि दोनों लीगों के मैचों का समय एक ही समय पर होगा.

PAKISTAN SUPER LEAGUE PSL INDIAN PREMIER LEAGUE ECB pakistan cricket news Cricket News IPL 2025

Recent News