जयपुर में सड़क पर मौत का तांडव, उस्मान खान ने 9 को कुचला, 3 की मौत, 7 किमी तक कार से मचाई तबाही

Rahul Jadaun 08 Apr 2025 10:59: AM 1 Mins
जयपुर में सड़क पर मौत का तांडव, उस्मान खान ने 9 को कुचला, 3 की मौत, 7 किमी तक कार से मचाई तबाही

जयपुर: सोमवार की रात जयपुर की सड़कों पर लोगों ने साक्षात मौत का तांडव देखा, एक तेज रफ्तार SUV लोगों के लिए काल बन कर आई और 7 किलोमीटर तक सब कुछ तबाह करती गई. इस तबाही का शिकार कम से कम 9 लोग हुए, जिनमें से 3 को तो अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.

सोमवार देर रात को हुई घटना

ये पूरा घटनाक्रम सोमवार रात करीब 9:30 बजे के करीब का है, जब पुलिस को जयपुर शहर के एमआई रोड पर एक कार द्वारा वाहनों को टक्कर मारने की सूचना मिली, इसके बाद वो कार शहर की तंग गलियों में घुस जाती है और जमकर तबाही मचाती है, सबसे ज्यादा आतंक नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला.

गाड़ी फंसने पर ड्राईवर को लोगों ने पकड़ा

जब नाहरगढ़ रोड पर तंग गलियों में गाड़ी फंस गई तब कहीं जाकर लोगों ने इस आरोपी ड्राईवर को पकड़ा, इसके बाद ड्राईवर को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसकी मेडिकल जांच कराने पर इस बात की भी पुष्टि हुई कि आरोपी शराब के नशे में था, इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का महौल है. तो वहीं हालातों को देखते हुए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाके में चार थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है.

उस्मान खान है आरोपी ड्राईवर का नाम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों को कार से रोंदने वाले आरोपी ड्राईवर का नाम उस्मान खान(62)है, जो कि शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी में रहता है, उस्मान खान पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है, उस्मान ने लोगों को कार से रौंदने के क्रम में 9 लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिनमें 3 की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी लोग गंभीर रुप से घायल हैं.

ये लोग हुए उस्मान का शिकार

इस भयानक हादसे में जिन 3 लोगों की जान गई, उनमें शामिल हैं

  • ममता कंवर (50)
  • अवधेश पारीक (37)
  • वीरेंद्र सिंह (48) – इलाज के दौरान हुई मौत

जबकि मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इन सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ट्रॉमा वार्ड में घायलों का इलाज चल रहा है.

 

jaipur hit and run factory owner crushed 9 people hit and run case jaipur news rajasthan news

Recent News