फैजाबाद लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद सपा के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद लगातार विभिन्न मामलों को लेकर बयान दे रहे हैं. इसी बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि 2027 में जब विधानसभा चुनाव होगा तो भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरह सफाया हो जायेगा.
उन्होंने कहा है कि हम समाजवादी पार्टी और PDA की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, इस देश और प्रदेश में कल्याणकारी सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा, हमारी सरकार बनेगी. जब 2027 के चुनाव होगा तब भाजपा का पूरा सफाया हो जाएगा. हमारी शक्ति बढ़ी है, आज हमारी 37 सीटें हैं लेकिन अगर वोटों में छेड़खानी न हुई होती तो हमें 50-55 सीटें मिलती... अखिलेश यादव के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
बता दें कि चुनाव जीतने के बाद अवधेश प्रसाद लगातार बयान दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि वे देश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और एक विशाल व मजबूत राज्य बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा था है कि हमारे देश की जो धरती चीन ने छीन ली है उसे वापस लेने का सामर्थ्य भी इस सरकार में रहे इसी कामना के साथ मैं पीएम मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं.
बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अयोध्या वासियों को कोस रहे हैं. यहां तक कि लोग अभद्र टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रहे हैं.
ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट पर इस बार का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प था. भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है. अवधेश ने 54567 वोटों से विपक्षी प्रत्याशी को हराया था. बीजेपी की तरफ से लल्लू सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे थे. वहीं भाजपा को उम्मीद थी कि यह सीट तो वह जरूर जीतेगी.