जन सेना प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार (Chandrababu Naidu Govt.) में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण (Swearing-in-ceremony) के बाद उन्होंने सभी नेतागण से मुलाकात की. साथ ही अपने बड़े भाई चिरंजीवी (Chiranjeevi) के पैर भी छुए.
बता दें कि एन. चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ले ली है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) उपस्थित रहें. साथ ही अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद चंद्रबाबू नायडू को गले लगाया.
विजयवाड़ा के केसर पल्ली आईईटी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ कई नेता उपस्थित रहे. बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा मंगलवार शाम को ही समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंच गए थे.
वहीं मुख्यमंत्री पद पर चंद्रबाबू नायडू के शपथ लेने के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि चंद्रबाबू सरकार में उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण को मिलाकर कुल 23 मंत्री है. इसमें टीडीपी से 19, पवन कल्याण समेत जनसेना से 3 और भाजपा से एक मंत्री है. वहीं एक पद खाली रखा गया है. इस पद को लेकर बाद में कुछ किया जा सकता है.
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही यहां विधानसभा चुनाव भी हुए थे. वहीं लोकसभा चुनाव में टीडीपी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन था. जबकि विधानसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने जनसेना और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. तीनों दलों ने मिलकर जगन मोहन रेड्डी की सरकार को बुरी तरह से हरा दिया था.
वहीं आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में NDA को 175 में से 164 सीटों पर जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी को 135 सीटों पर जीत मिली है. अभिनेता और नेता पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 21 सीटें मिली है. वहीं भाजपा को 8 सीटों पर सफलता हाथ लगी है. जबकि जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को सिर्फ 11 सीटों पर ही जीत मिल सकी है और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई है.