बिजनौर में मधुमक्खियों के काटने से एक किसान की हुई मौत, कई घायल 

Global Bharat 21 Apr 2025 06:05: PM 1 Mins
बिजनौर में मधुमक्खियों के काटने से एक किसान की हुई मौत, कई घायल 

लखनऊ: बिजनौर जनपद में खेत में गेहूं काट रहे किसानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई किसान घायल हो गए हैं. एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बिजनौर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेत में गेहूं काट रहे किसानों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

हमला इतना जबरदस्त था कि कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक किसान ने दम तोड़ दिया. वहीं बाकी घायल किसानों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि खेत के पास लगे पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था, जिसे अनजाने में छेड़ दिया गया था. 

Bijnor farmer death farmer bee sting Bijnor bee attack Uttar Pradesh

Description of the author

Recent News